कुछ महीनों पहले सुष्मिता सेन ने अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था जब उन्होंने खुद के हार्ट अटैक की जानकारी शेयर की थी। हालांकि, बेस्ट ट्रीटमेंट और उनके मिलियन फॉलोवर्स की दुआओं की मदद से एक्ट्रेस इस सेटबैक से बाहर निकल गई हैं और पहले से भी अधिक स्ट्रॉन्ग हो गई हैं। ‘आर्या 3’ की शूटिंग खत्म करने से लेकर रैंपवॉक तक सुष्मिता सेन हमें पोस्ट रिकव्री गोल्स दे रही हैं।
हाल ही में एक ईवेंट से वापस आते हुए सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम लाइव किया था और इसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ वर्चुअली चिट-चैट की। इस दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से उनकी हेल्थ के बारे में भी सवाल किया। इस पर सुष्मिता ने कहा कि वह अपना अच्छे से ध्यान रख रही हैं और खूबसूरती से हील हो रही हैं। उन्होंने कहा, ”मेरी हेल्त शानदार है… मैं अच्छे से खाना खा रही हूं।” इसके साथ ही उन्होंने ‘आर्या’ सीजन 3 के बारे में भी फैंस को अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ”मैं भी ‘आर्या 3’ के आने का इंतजार कर रही हूं। मुझे लगता है कि इस बार ये बहुत शानदार होने वाली है। इस बार हमने बहुत कुछ किया है और मैं इस बारे में आप सभी से बात करना चाहती हूं। प्री-हेल्थ स्केयर और इसके बाद हमने जो एक्शन किया। मुझे उम्मीद है कि आपको ये पसंद आएगा।” सुष्मिता सेन के साथ इस वीडियो में उनकी छोटी बेटी अलीशा भी दिखाई दे रही हैं।
जब सुष्मिता के कार्डियोलॉजिस्ट ने उनकी हीलिंग जर्नी पर की थी बात!
सुष्मिता को इस जर्नी में जिसने हेल्प की है वो हैं उनके कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजीव भागवत। उन्होंने एक इंटरव्यू में सुष्मिता की पोस्ट-रिकव्री जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि सुष्मिता की शानदार फिजिकल हेल्थ ने उनकी रिकव्री में अहम किरदार निभाया है। उन्होंने कहा, ”उनकी हाई फिजिकल एक्टिविटी ने सही में डैमेज को कम से कम रखा। यह सबसे बड़ा मैसेज है और इसकी वजह से सुष्मिता इससे बाहर आ पाईं। फिजिकली एक्टिव रहें।”
हम उम्मीद करते हैं कि सुष्मिता आगे भी जीवन में ऐसे ही खुश और स्वस्थ रहें और हम ‘आर्या 3’ में एक्ट्रेस को देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।