पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर जल्द ही नए मेहमान की दस्तक होने वाली है। दो बेटियों की प्राउड मदर सुष्मिता सेन अब बुआ बनने वाली हैं। सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में चारू असोपा की गोदभराई की रस्म राखी गई, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। खुद चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। गोदभराई की रस्म चारू और राजीव के घर पर पूरी हुईं, जहां ननद सुष्मिता सेन के साथ उनका पूरा परिवार शामिल हुआ। सुष्मिता सेन ने दोनों को अपना आशीर्वाद भी दिया।
चारू असोपा का बेबी शॉवर रक्षाबंधन वाले दिन हुआ था। इस दौरान चारू ने लाल और नारंगी रंग का लहंगा चोली पहना हुआ था, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने फूलों से बनी जूलरी पहनी थी, जो उनके चेहरे पर चार-चांद लगा रही थी।
चारू असोपा पर प्रेगनेंसी ग्लो भी निखर कर आ रहा था। गोदभराई की तस्वीरों को शेयर करते हुए चारू ने लिखा, “अपनी कोख में बेबी आने का मतलब है फिर से प्यार में पड़ना, वो भी दोनों के साथ अपने पति और अपने बेबी।”
तस्वीरों में सुष्मिता सेन को अपनी भाभी चारू असोपा पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सुष्मिता सेन काफी सिंपल अंदाज में नजर आईं।
उन्होंने गोदभराई की रस्म के लिए एक सिंपल सा गुलाबी रंग का सूट पहना था। इसके साथ ही वे नो मेकअप लुक और सिंपल से हेयरडू में भी दिखीं। सुष्मिता सेन के साथ उनके बॉयफ्रेंड रोमन शॉल भी गोदभराई की रस्म में पहुंचे।
तस्वीरों के साथ चारो असोपा ने अपनी गोदभराई का एक व्लॉग भी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस व्लॉग में आप उनकी गोदभराई की सभी रस्मों को विस्तार से देख सकते हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!