home / एंटरटेनमेंट
सुष्मिता सेन ने बताया क्यों बॉलीवुड में अब उन्हें नहीं मिल रहा है काम, ये कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

सुष्मिता सेन ने बताया क्यों बॉलीवुड में अब उन्हें नहीं मिल रहा है काम, ये कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

सुष्मिता का केंडिड एटिट्यूड उन कुछ कारणों में से एक है, जिसकी वजह से हम उन्हें इतना ज्यादा पसंद करते हैं। 24 साल की उम्र में मां बनने से लेकर अपनी लव लाइफ तक सुष्मिता अक्सर हर चीज पर खुल कर बात करती रही हैं। इसी बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक्टिंग की जुनिया से 10 साल का ब्रेक लेने के बारे में बताया और ये हमारे लिए काफी हैरान कर देने वाला है।

सुष्मिता ने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने से पहले 2010 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दुल्हा मिल गया में काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2020 में आर्या वेब सीरिज से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया था और अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया था। अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, ”मुझे लगता है कि 10 साल के ब्रेक ने मेरे लिए मेरी अहमियत को ऑर्डर में सेट कर दिया है। इससे मुझे पता चला कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। मेनस्ट्रीम सिनेमा से मुझे वो नहीं मिल रहा था जो मैं चाहती थी। उन्होंने आगे कहा कि इसमें से बहुत कुछ उनकी उम्र की पूर्वकल्पित धारणा से जुड़ा हुआ था”।

सुष्मिता ने यह भी चौंकाने वाला खुलासा किया कि लोगों के साथ नेटवर्क के प्रति अनिच्छा के कारण वह अवसरों से चूक गईं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मानसिकता क्या थी या शायद मैं खुद को वहां नहीं रख पा रही थी। मैं इस चीज में कभी अच्छी नहीं रही। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं और यह मेरे लिए सही नहीं रहा।”

इतना ही नहीं एक अन्य इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें आइटम नंबर करना काफी पसंद है। उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत गर्व है जब वो आइटम नंबर की बात करते थे। मेरा मतलब, लीड एक्टर या फिर एक्ट्रेस आइटम नंबर नहीं करते हैं क्योंकि रेपुटेशन खराब हो जाएगा। और मैं कहती थी कि मुझे लेलो”। उन्होंने ये भी बताया कि उनके दो मैनेजर ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि मैं पागल हो गई हूं और आइटम नंबर करके अपना करियर बर्बाद कर रही हूं।

ADVERTISEMENT

हालांकि, क्या ये अच्छा नहीं है कि सुष्मिता सेन हमेशा इतनी सच्चाई के साथ बात करती हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वो हमेशा ही हमें इसी तरह से इंस्पायर करती रहें।

04 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text