अपने शरीर का इतना अच्छे से ख्याल रखने वाली सुष्मिता सेन ने जब कहा कि मेरी हार्ट सर्जरी हुई है तो हर कोई हैरान रह गया। खासतौर पर उनके फैंस तो सदमें में आ गये। बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।
दरअसल, सुष्मिता सेन को लेकर एक पोस्ट इस वक्त वायरल हो रहा है। जिसमें खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पापा ने मुझसे कहा, शोना, अगर तुम अपने दिल को खुश रखोगे, अगर तुम इसे मजबूत रखोगे, तो जरूरत पड़ने पर यह तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा।’
“मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई है। और मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा, ‘आपका दिल बहुत बड़ा है’। इसे लिखते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी और स्माइली इमोजी भी दी है।
सुष्मिता ने आगे कहा, ‘लेकिन मैं आपको यह पोस्ट आपको खुशखबरी देने के लिए दे रही हूं। अब सब ठीक है और मैं अगले कुछ सालों तक एक अच्छा स्वस्थ जीवन जीने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी फैंस का दिल से सम्मान और प्यार करता हूं। भगवान से बड़ा कोई नहीं है..दुग्गा दुग्गा”।
सुष्मिता का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। सुष्मिता के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं। साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं सोशल मीडिया पर ये भी सवाल उठ रहा है कि इतनी हेल्दी लाइफस्टाइल के बाद भी सुष्मिता को हार्ट अटैक आ गया। ऐसे में सबका यही सवाल है कि आखिर स्वस्थ जीवन जीने के लिए क्या करना चाहिए।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स