ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
चारू असोपा बनने वाली हैं मां, सुष्मिता सेन ने ऐसे दी भाभी को बधाई

चारू असोपा बनने वाली हैं मां, सुष्मिता सेन ने ऐसे दी भाभी को बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जल्द ही बुआ बनने वाली हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। दरअसल, सुष्मिता के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa) ने हाल ही में अपने बच्चे के जल्द ही दुनिया में आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इसके बाद सुष्मिता सेन ने भी चारू की बेबी बंप (Baby Bump) के साथ एक तस्वीर शेयर की है और अपने भाई और भाभी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। 
सुष्मिता सेन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, ”मैं बहुत ही धैर्य के साथ आप सभी से इस बेहद ही खुशी की जानकारी को साझा करने का इंतजार कर रही थी। मैं जल्द ही बुआ बनने वाली हूं। भाभी चारू असोपा और भाई राजीव को पैरंटहुड की जर्नी के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। दोनों का बेबी नवंबर में दुनिया में आने वाला है और शायद मेरे जन्मदिन पर।”
सुष्मिता ने आगे लिखा, ”मैं बेबी को अपनी गोद में उठाने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। चारू इस खूबसूरत समय का बहुत ही वक्त से इंतजार कर रही थी, मैं जानती हूं कि वह बहुत ही अच्छी मां बनेगी। सेन और असोपा परिवार को बहुत बहुत मुबारक। मैं तुम दोनों को बहुत प्यार करती हूं। सुष्मिता की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी बेटी रिनी ने लिखा, ”इसमें कोई शक नहीं है कि आप बहुत ही अच्छी बुआ बनोगे।”
https://hindi.popxo.com/article/rakhi-sawant-throw-bb-after-party-pics-in-hindi-944267
https://hindi.popxo.com/article/mahhi-vij-revealed-truth-behind-reports-of-abandoning-foster-kids-in-hindi-952459
चारू फिलहाल अपने होमटाउन बीकानेर में हैं। इस बारे में एक लीडिंग डेली से बात करते हुए चारू ने का कि सुष्मिता उनके नियमित टच में हैं। उन्होंने कहा, ”वह मेरे साथ टच में हैं और बेबी के स्वास्थ्य के बारे में पूछती रहती हैं। चारू ने आगे कहा, मेरी ड्यू डेट नवंबर में सुष्मिता दी के जन्मदिन के आसपास है और इस वजह से हम और भी अधिक खुश हैं फिर चाहे वो बेटा हो या बेटी, वो जरूर सुष्मिता दीदी जैसा ही होगा। क्योंकि दीदी अपने प्रिंसिपल को लेकर बहुत ही निष्पक्ष रहती हैं और इसके लिए मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं अपने बेबी को उनके जैसा ही बनाना चाहती हूं।” 
टीवी एक्ट्रेस चारू ने बताया कि जब उन्होंने इसकी जानकारी राजीव को दी तो वह बहुत ही ज्यादा सर्प्राइज हो गए लेकिन इसके बाद वह बहुत ही खुश हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
24 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT