बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बुआ बन गई हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। दरअसल, सुष्मिता के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी टीवी धारावाहिक ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने हाल ही में पैरेंट्स बनें हैं और उन्हें बेटी हुई हैं। उन्होंने इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। राजीव ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पिता बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।
राजीव सेन ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अस्पताल की है। इन तस्वीरों में वह और चारू अपनी बच्ची पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ राजीव ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के ठीक होने की जानकारी दी है। राजीव ने लिखा है, ‘एक बच्ची का आर्शीवाद, चारू ठीक और फिट हैं। अंत तक मजबूत होने के लिए मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है। आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। भगवान का शुक्र है।’
वहीं दूसरी तरफ बुआ बनने के इस खुशी के मौके पर सुष्मिता सेन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”दिवाली से पहले लक्ष्मी घर आई है। वह कितनी खूबसूरत है। मैं आज सुबह बुआ बन गई। अभी बच्चे की तस्वीरें साझा करने की अनुमति नहीं है, इसलिए चारू ने हमारी नन्ही परी को जन्म देने से ठीक पहले की तस्वीरें साझा कीं, मुझे यह देखने का सौभाग्य मिला। इसे इतना सुंदर और शांतिपूर्ण अनुभव बनाने के लिए डॉक्टर रश्मि को धन्यवाद। आप सबसे अच्छी हैं। असोपा और सेन परिवार, 3 पोते-पोतियों, सभी लड़कियों को बधाई।” एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
चारू असोपा ने इस साल मई में प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के कुछ इमोशनल पल साझा करते हुए मीडिया से खासबात बातचीत की थी। चारू ने बताया था, ”राजीव और मैं काफी समय से इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आप जानते हैं, यह आपके प्लान के मुताबिक कभी नहीं होता है। जब हमने हार मान ली, तो हमें आश्चर्य हुआ। मैंने अपने चौथे सप्ताह में यह खुशखबरी सुनी। मुझे सच में लगा कि मुझे एक टेस्ट करना चाहिए और जब मैंने किया, तो पहला टेस्ट नेगेटिव था, लेकिन दूसरा टेस्ट पॉजिटिव था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तब तक टेस्टिंग की इतनी आदी थी, मैं इसके नेगेटिव आने के लिए मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन अचानक मुझे यह सरप्राइज मिल गया। यह राजीव और मेरे जीवन का एक नया अध्याय है। मैं नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हूं।’
दिवाली से पहले बेटी के माता-पिता बनने के बाद चारू असोपा और राजीव सेन भी काफी खुश हैं। बता दें कि इस साल कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो माता-पिता बने हैं। इस लिस्ट में सिर्फ टीवी स्टार्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स शामिल हैं।
POPxo टीम की तरफ चारू और राजीव को पैरेटेंस बनने की बहुत-बहुत बधाई।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स