कियारा आडवाणी और सिद्धाथ मल्होत्रा जल्दी ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को शादी में बदलने वाले हैं। जाहिर हैं दोनों की शादी को लेकर बज़ और उत्साह अभी चरम पर है और फैन्स इनकी शादी के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी पाने के लिए बेचैन हैं। अभी तक ये बातें हो रही हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी और इनके वेडिंग फंक्शन्स 4-5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे, लेकिन इसे किसी की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया था। लेकिन, अब एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस के कमेंट से ये तय हो गया है कि ये बातें सही हैं और ये कपल इसी खूबसूरत महल में सात फेरे लेगा।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की कंफर्म डेट आई सामने, जानिए वेडिंग फंक्शन से लेकर लोकेशन तक सारी डिटेल
मशहूर पैप विरल भरानी के शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जाने से जुड़े एक पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के इंस्टाहैंडल की तरफ से कमेंट में लिखा गया है, सी यू सून। इस कमेंट के बाद इसे तय माना जा रहा है कि ये कपल यहीं से शादी करने वाला है।
क्या है सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर की खासियत
जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस इस शहर का एक खूबसूरत ऐतिहासिक महल है जो अपनी रॉयल मेहमानवाजी के लिए जाना जाता है। पहाड़ की चोटी पर स्थित इस महल में एक रात रुकने का किराया शुरू तो 20 हजार से होता है, लेकिन यहां एक दिन की कीमत डेढ़ लाख रुपए तक भी होती है।
अगर यहां शादी करनी है तो एक दिन की बुकिंग 90 लाख में होती है। सेलिब्रिटी कपल द्वारा शादी में किए गए अरेंजमेंट्स को देखते हुए शादी के लिए होटल का बिल लगभग 2 करोड़ तक होने का अनुमान है क्योंकि कपल ने गेस्ट के लिए लक्जरी कार आदि भी बुक किए हैं।यहां बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की फैमिली होटल में 4 फरवरी से पहुंचने लगेगें। दोनों ने शादी के लिए 100 से 125 मेहमानों को इनवाइट किया है और इनके लिए 84 कमरे बुक किए हैं।
ऐसी जानकारी है कि इस होटल में 84 कमरों के अलावा शानदार सुइट भी है। इसके अलावा यहां सर्व किया जाने वाला खान और महौल को पारंपरिक एहसास देने के लिए यहां के कलाकारों का नृत्य और संगीत भी मशहूर है।