ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Katrina Kaif maldives

कैटरीना के मालदीव वेकेशन से सनी कौशल, शरवरी और इसाबेल ने शेयर की मजेदार Pics

कैटरीना कैफ इन दिनों अपने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेम्बर्स के साथ मालदीव में अपना बर्थडे वीक मना रही हैं और उनका ये सेलिब्रेशन हर तरह से फैन्स के लिए फ्रेंडशिप और ट्रैवल गोल्स सेट करने वाला है। 

कैटरीना और विक्की के साथ एक्ट्रेस की बहन इसाबेल कैफ, सेबैस्टियन, विक्की के भाई सनी कौशल के साथ-साथ शरवरी वाध, मिनी माथुर, कबीर खान, इलियाना डिक्रूज, आनंद तिवारी, अंगीरा शामिल हैं। जैसे-जैसे ये सेलेब्स मालदीव के इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, कहना होगा कि एक्ट्रेस के इस वेकेशन पर लोगों के सेलिब्रेशन वाइब्स साफ महसूस किए जा सकते हैं और हर तस्वीर फैन्स को बैग पैक करने के लिए इंस्पायर कर रही है।

साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में शिद्दत फेम सनी कौशल, बंटी और बबली 2 फेम शरवरी वाघ और इसाबेल कैफ ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी सोलो तस्वीरों के साथ-साथ कई ग्रुप फोटो, एक्टीविटीज की तस्वीरें और वीडियो शामिल है। 

साभार- इंस्टाग्राम

सन्नी कौशल ने वेकेशन की तस्वाीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कुछ बेहतरीन दिन बेहतरीन लोगों के साथ। सन्नी ने अपनी सोलो तस्वीर के साथ सभी के साथ ब्रेकफास्ट के समय की तस्वीर शेयर की है जिसमें सबके पास नारियल पानी रखा नजर आ रहा है, इसके अलावा सन्नी ने अपनी, अपनी गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ सेल्फी भी शेयर की है।

ADVERTISEMENT

शरवरी वाघ ने भी इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं। शरवरी ने एक पोस्ट में अपनी सोलो तस्वीर और एक पोस्ट में पूरे ग्रूप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, हमने पूरी कोशिश की कि समुद्र के किनारे पूरा शोर हो।

साभार- इंस्टाग्राम

इसाबेल कैफ ने अपनी स्टनिंग तस्वीर के साथ कैटरीना के गर्ल स्क्वैड की तस्वीर भी शेयर की है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पोस्ट में सभी एक्टिविटी से जुड़े फन वीडिय भी शेयर किए हैं। 

इलियाना डिक्रूज ने भी अपने इंस्टापोस्ट पर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में इस मजेदार ट्रिप के बारे में कैप्शन में लिखा है, शर्त लगा लो आप सोच भी नहीं सकते कि हमने कितनी मस्ती की है।

21 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT