ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सनी कौशल कर रहे हैं कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल को डेट? जानें सच्चाई!

सनी कौशल कर रहे हैं कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल को डेट? जानें सच्चाई!

सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में लोगों की दिलचस्पी के कारण कई बार बहुत ही वीयर्ड अफवाहें लोगों के गॉसिप का कारण बनी हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि बॉलीवुड स्टार्स साथ में फ्रेंडली चैट भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि लोग इसे भी रोमांटिक सागा में बदल देते हैं। उदाहरण के लिए सनी कौशल और इसाबेल कैफ को ही ले लीजिए। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन हमें आखिरकार इसकी सच्चाई पता चल गई है।

वैसे तो 2021 में शादी करने के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर ही हमें मेजर कपल गोल्स देते हुए नजर आए हैं लेकिन दोनों के भाई बहन भी अब मेजर बीएफएफ गोल्स देते हुए नजर आने लगे हैं। दरअसल, विक्की और कैटरीना दोनों ही अपने भाई बहन के काफी करीब हैं और इस वजह से सनी और इसाबेल दोनों ही लगभग हर फैमिली ईवेंट या फिर गेदरिंग में साथ में दिखाई देते हैं। दोनों के बीच में भी एक अच्छा बोन्ड बन गया है और दोनों अब विक्की और कैटरीना के बिना भी हैंगआउट करते हुए नजर आ जाते हैं। हाल ही में दोनों साथ में आर्यन खान की पार्टी में नजर आए थे और इसी कि वजह से दोनों की डेटिंग की अफवाहें शुरू हुई थीं।

लोगों का मानना है कि सनी को भाभी की बहन में प्यार मिल गया है। हालांकि, ये दावें पूरी तरह से झूठे हैं क्योंकि सनी अभी भी शरवरी वाघ के साथ रिलेशनशिप में हैं। बंटी और बब्ली 2 स्टार शरवरी वाघ पिछले कुछ वक्त से सनी को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस विक्की और कैटरीना की शादी और मालदीव में कैटरीना की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुई थीं। हालांकि, सनी और इसाबेल को कुछ बार साथ में देखने के बाद फैंस को लगा कि सनी और शरवरी का ब्रेकअप हो गया है लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

कैटरीना कैफ ने अपने भाई सेबेस्टियन की बर्थडे पार्टी की एक पोलारोइड फोटो शेयर की थी, जो उन्होंने 29 अगस्त को अपने घर पर दी थी। कैटरीना, विक्की और उनके करीबी दोस्तों और परिजन इस तस्वीर में साथ में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों डेनिम में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रही हैं और यह साबित करता है कि दोनों अभी भी साथ में हैं।

ADVERTISEMENT

हमें खुशी है कि सनी कौशल और इसाबेल केफ के बीच एक बहुत ही अच्छा बोन्ड है और दोनों को इस तरह कि बिनबुनियादी अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

01 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT