एक्टर सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रप्टिक पोस्ट शेयर किया है। सुमोना ने ये पोस्ट द कपिल शर्मा शो के लीड कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा हाल ही में शेयर की गई टीम की वैक्सीनेशन वाली तस्वीर के सामने आने के बाद शेयर की है। बता दें कि कपिल द्वारा शेयर की गई टीम की फोटो में सुमोना दिखाई नहीं दे रही हैं।
सुमोना ने अपनी पोस्ट में शार्लोट फ्रीमैन की किताब एव्रीथिंग यू विल एवर नीड. इसमें उन्होंने बताया है कि ‘जब आप अपना 100 प्रतिशत देते हैं और फिर भी आपको उसके लिए कुछ नहीं मिलता। सुमोना ने पोस्ट में लिखा, आपको कभी पता नहीं चलेगा कि कोई चीज आपके लिए है, जब तक आप उसे अपना 100 प्रतिशत नहीं देते। चाहे ये कोई रिश्ता हो, नौकरी हो, नया शहर हो या फिर कोई नया एक्सपीरियंस ही क्यों ना हो, आपको हर चीज में खुद को पूरी तरह से शामिल करना होता है।’
‘यदि ये काम नहीं करता है तो इसका मतलब है कि वो आपके लिए नहीं था और इस वजह से आपको बिना किसी रिगरेट के वहां से चले जाना चाहिए, फिर चाहे आपने उसमें अपना कितना ही प्यार क्यों ना दिया हो। आप हमेशा यही कर सकते हैं। भले ही आपको उस परिस्थिति में कितना भी बुरा क्यों ना लगे और लगे कि आप कितना कुछ अधिक कर सकते थे, अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई इंस्पीरेशन खोजें और जब एक बार आपको वो इंस्पीरेशन मिल जाए तो उसमें फिर से अपनी जी जान लगा दें और दोबारा पीछे मुड़कर ना देखें।’
गौरतलब है कि सुमोना पिछले काफी समय से कपिल शर्मा शो में काम कर रही थीं। वह शो में कपिल की पत्नी भूरी का किरदार निभाया करती थीं। हालांकि, कपिल द्वारा हाल ही में शेयर की गई वैक्सीनेशन की तस्वीर में वह, भारती सिंह, कृष्णा-अभिषेक, कीकू शारदा, चंदर प्रभावर और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं।
वहीं मई में सुमोना ने बताया था कि उन्हें स्टेर IV एंडोमेट्रीऑसिस है। इस बारे में बताते हुए सुमोना ने लिखा था, मैं भले ही फिलहाल काम नहीं कर रही हूं लेकिन मैं अपने परिवार और खुद को खाना खिलाने की स्थिति में हूं। यह मेरे लिए एक सुविधा है। कई बार मुझे इस वजह से गिल्टी महसूस होता है।
खासकर तब जब मैं बहुत अधिक लो फील कर रही होती हैं। हमेशा मूड स्विंग होते रहते हैं। ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने पहले कभी बात नहीं की। मैं 2011 से एंडोमेट्रीऑसिस से जूझ रही हैं। पिछले कुछ सालों से मैं इसकी स्टेज IV पर हूं। इसके लिए मैं अच्छी खाने की आदतें, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी खुद को स्ट्रेस से दूर रखती हूं। बता दें कि पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा शो बंद हो गया था क्योंकि कपिल अपने परिवार और बेटे के साथ समय बिताना चाहते थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।