स्टाइलिश दिखना किसे नहीं पसंद। हर कोई चाहता है कि वो गर्मियों में हर समय फ्रेश और कूल नजर आए। लोगों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए, जानी-मानी डिजाइनर अनीता डोंगरे ने अपने चर्चित ब्रांड ‘एंड’ के जरिए “ए समर स्टोरी” के नाम से नया समर कलेक्शन पेश किया है। अनीता डोंगरे ने इस खास समर कलेक्शन में बोल्ड प्रिंट्स और यूनीक पैटर्न्स को जगह दी है। इस कलेक्शन में प्लेसूट्स, मिड-काफ लेंथ ड्रेसेज, आॅफ शोल्डर टाॅप्स और अपबीट ट्यूनिक्स शामिल हैं। गर्मी को मात देने के इरादे से इस रेंज को सॉफ्ट लिनेन और लाइट काॅटन से तैयार किया गया है। इस खास समर कलेक्शन से हम आपके लिए चुनकर लाए हैं कुछ एेसे डिजाइन्स, जिन्हें देखकर आप पूरे कलेक्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।
ऑफ शोल्डर टॉप्स से दिखें स्टाइलिश
अनीता डोंगरे ने अपने कलेक्शन में लिनेन का ये ऑफ शोल्डर टॉप पेश किया है। लाइट ब्लू कलर का ये टॉप गर्मियों के लिहाज से एकदम परफेक्ट है। इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए टॉप के फ्रंट में व्हाइट बटन और बेल्ट का डिजाइन दिया गया है। थ्री क्वाटर स्लीव्स का ये टॉप किसी भी ओकेजन के लिए बेस्ट है।
प्ले सूट्स के बोल्ड प्रिंट्स
ब्लैक एंड व्हाइट कलर का ये प्ले सूट डिजाइनर अनीता डोंगरे के समर कलेक्शन का एक खास हिस्सा है। वैसे तो ब्लैक कलर को एंटी समर कलर माना जाता है लेकिन इस प्ले सूट में ब्लैक कलर को खास अंदाज से व्हाइट के साथ मैच किया गया है। बोल्ड प्रिंट्स का ये प्ले सूट फैशन परस्त लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
लॉन्ग मिडी रखे फैशनेबल
फ्लोरल प्रिंट की ये लॉन्ग मिडी आपको गर्मियों में भी कूल दिखाने के लिए काफी है। इसमें मेगा स्लीव्स दी गयी हैं। इसका व्हाइट एंड लाइट पिंक कलर इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इसलिए अगर आपको लाइट कलर्स ज्यादा पसंद हैं तो इस मिडी को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल कीजिये।
फुल वॉल्यूम स्लीव्स हैं फैशन स्टेटमेंट
पिंक कलर के इस टॉप को हाई नैक डिजाइन के साथ बनाया गया है। लेटेस्ट फैशन को देखते हुए डिजाइनर अनीता डोंगरे ने इस टॉप के जरिये फुल वॉल्यूम स्लीव्स के साथ प्ले किया है। ये टॉप आपके कम्पलीट लुक को एलीट बनाने के लिए परफेक्ट है।
लॉन्ग फ्रॉक के साथ रहें कूल
लिनेन फैब्रिक की ये लॉन्ग फ्रॉक डिजाइनर अनीता डोंगरे के खूबसूरत कलेक्शन का एक और स्टाइल स्टेटमेंट है। इस फ्रॉक में बहुत ही लाइट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसे व्हाइट और लाइट येलो कलर के साथ तैयार किया है। आपका कलर कॉम्प्लेक्शन चाहे जो भी हो, ये लॉन्ग फ्रॉक आपके ऊपर जरूर फबेगी।
इमेज सोर्सः AND
इन्हें भी पढ़ें
परंपरा और फैशन का अनोखा संगम वॉयला का कांथा जूलरी कलेक्शन
फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक
देखें लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बने इन जानेमाने बॉलीवुड सितारों का जलवा