शो इमली में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेने वाले एक्टर्स सुंबुल तौकीर और फहमान खान रियल लाइफ में एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों के फैन्स इन्हें साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं और इमली के बाद से ही इनके किसी ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसमें ये दोनों साथ में हों। फहमान और सुंबुल की आपसी दोस्ती कितना गहरी है ये इस बात से भी प्रूव होती है कि वो फहमान ही थे जो सुंबुल को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 में आए थे।
कुछ समय पहले ये चर्चाएं हो रही थी कि ये दोनों ताबिश पाशा के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे। इससे इन दोनों एक्टर्स के फैन्स बहुत खुश भी थे। लेकिन अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुंबुल और फहमान साथ में काम नहीं करेंगे और इसकी वजह सुंबुल के पापा हैं। दरअसल ताबिश पाशा ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया, ” हाय एवरीवन, यह सुम्बुल और फ़हमान के प्रशंसकों के लिए है जो उन्हें दूसरे वीडियो और गाने में देखना चाहते थे और सब कुछ कर लिया गया था। हमने कोशिश की और फहमान ने भी कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। तो ऐसा इसलिए है क्योंकि सुम्बुल के पिता तौकीर जी नहीं चाहते कि सुम्बुल तीनों वीडियो का हिस्सा बने। तो यह उनकी वजह से है कि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे और मुझे बहुत खेद और दुख है कि ऐसा नहीं होगा। मुझे वास्तव में खेद है दोस्तों और मैं आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गाने देने का वादा करता हूं और मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसे समझेगा।
सुंबुल ने किया रिएक्ट और कही ये बात
Abb bolo..
— FANBOY (@THEFANBOY__) March 14, 2023
Kaha gye vo log jo sumbul ke father ko dragged kar rahe the
Maine bola tha ki jaruri nhi hai ki SuMaan mv kewal Tabish he laye
Agar sumbul usko apne yt par lana chahte hai to problem kya hai
Uski family ko dragg karge kya#SumbulTouqeerKhan #FahmaanKhan #SuMaan pic.twitter.com/rxiNwpC0Vn
सुंबुल ने ताबिश पाशा की बात पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है और उसमें ताबिश के इस बात को गलत बताया है कि उनके पापा की वजह से वो वीडियो में काम नहीं कर रही हैं। “हाय दोस्तों, सबसे पहले, मुझे सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर करना पसंद नहीं है लेकिन हर कोई अपनी सफाई दे रहा है क्योंकि इतनी बड़ी समस्या हो गई है इसलिए मैंने सोचा कि मुझे भी बात करनी चाहिए। मैं आप सभी को कुछ क्लैरिटी देना चाहती थी कि मैं फहमान के साथ एक गाने की शूटिंग करने जा रही थी, जिसकी शूटिंग 19 मार्च को होनी है। हमने एक मशहूर सिंगर का गाना लिया था और ताबिश के गाने की जगह इस गाने को प्राथमिकता दी थी। अब सारे कंफ्यूजन की वजह यही है।” आगे एक्ट्रेस ने कहा कि अब इन सबमें मेरी फैमिली को खींचा जा रहा है और ये सभी जानते हैं कि मेरे लिए ये स्थिति बहुत मुश्किल हो जाती है।