बिग बॉस 16 के ऑफ एयर होने के बाद से ही सुंबुल तौकीर के फैन्स टीवी पर एक्ट्रेस की वापसी का इंतजार कर रहे थे। बिग बॉस में आने के पहले सुंबुल का शो इमली पर टॉप परफॉर्मिंग शो में से एक था, लेकिन एक्ट्रेस ने बीच में ही इस शो को छोड़कर बिग बॉस करने का मन बना लिया था। तब से ही लोग ये देखना चाहते थे कि सुंबुल एकता कपूर के शो नागिन से वापस टीवी पर आएंगी या फिर किसी नई कहानी के साथ। अब सुंबुल तौकीर खान ने अपने नए शो का ट्रेलर लोगों के साथ साझा किया है और कहना होगा कि शो में एक्ट्रेस का किरदार काफी इम्प्रेसिव लग रहा है।

सुंबुल के इस शो का नाम है काव्या- एक जज्बा, एक जुनून। शो का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है और नेटीजन को शो में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक बहुत पसंद भी आ रहा है।
शो में सुंबुल का किरदार एक स्ट्रॉन्ग महिला का है जो देश, समाज और आम लोगों के लिए काम करना चाहती है। शो को हां कहने के बारे में सुंबुल ने बताया है कि उन्हें इस शो की कहानी बहुत प्रगतिशील और रिलेट करने वाली लगी। मेन किरदार की आम लोगों की मदद करने का चाहत मुझे इसकी ओर खींच ले आई। लोगों की मदद करने के लिए ही वो आगे आईएएस बनने के लिए कोशिश करती है। आगे सुंबुल ने ये भी कहा कि शो में मेरा किरदार एक मध्यमवर्गीय परिवार से होता है और इसके बावजूद वो अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है।
सोशल मीडिया पर सुंबुल को उनके साथी कलाकार और फैन्स इस शो के लिए बधाई दे रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स