शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अपने एलीगेंट और शीक फैशनेबल लुक से हमेशा लोगों का दिल जीतती हैं। जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से फिल्मों में कदम रख चुकी सुहाना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और एक्ट्रेस का जब भी कोई नया फोटो या वीडियो ऑनलाइन ऑशेयर होता है तो ये लोगों का ध्यान जरूर खींचता है। एक्ट्रेस की फैशन सेंस की बात करें तो सुहाना जितनी स्टनिंग किसी इवेंट में लगती हैं, उनका एयरपोर्ट लुक भी उतना ही ट्रेंडी होता है।
हाल ही में सुहाना की एयरपोर्ट से जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अलग अलग पैप्स ने शेयर की है उसमें एक्ट्रेस न्यू हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते दिखी रही हैं। सुहाना के बालों में लेयर्ड लुक है और ये उनके कैजुअल, कंफर्टेबल आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करने वाला है। ट्रैवल करने के लिए सुहाना ने ब्लू कलर का हाई नेक स्लीवलेस क्रॉप टॉप और ग्रे कलर का कार्गो पैंट्स स्टाइल किया है। एक्ट्रेस की ये लुक कम्फर्टेबल होते हुए भी बहुत शीक और ट्रेंडी लुक देने वाला है।
काम की बात करें तो सुहाना ने कुछ समय पहले ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज की शूटिंग रैप की है। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।