सुहाना खान, अगस्त्य नंदा के साथ ‘द आर्ची’ के सेट पर आईं नजर, वायरल हुईं Pics
जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर हाल ही में उनकी पहली फिल्म द आर्ची के सेट पर दिखाई दिए। सुहाना, अगस्त्य और खुशी नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने वाले हैं और उनकी इस फिल्म की निर्माता जोया अख्तर हैं और यह आर्ची कोमिक की फिल्म अडेप्शन है। पपाराजी ने तीनों की तस्वीरें शेयर की हैं और इसके मुताबिक लगता है कि तीनों अपने करेक्टर लुक में दिखाई दिए थे।
केवल सुहाना, अगस्त्य और खुशी ही नहीं बल्कि लीक्ड तस्वीरों में अगस्त्य की बहन नव्य नवेली नंदा भी दिखाई दी। फिल्म का सेट 1960 के दशक का है और ये लाइव-एक्शन म्यूजिकल इंट्रोडक्शन होगा राइवरडेल के फिक्शनल टाउन का। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
हाल ही में जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें खुशी कपूर के लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बेटी कूपर का किरदार निभा रही हैं वहीं सुहाना इसमें वेरोनिका के किरदार में दिखाई देंगी और माना जा रहा है कि अगस्त्य सीरीज में आर्ची की भूमिका में दिखाई देंगे।
जोया की प्रोडक्शन कंपलनी टाइगर बेबी फिल्म्स ग्राफिक इंडिया के साथ एक फिल्म भी को-प्रोड्यूस कर रही है। बता दें कि जोया अख्तर ने गली बॉय, जिंदगी न मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जब उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी तो उन्होंने कहा था कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये कॉमिक उनके चाइलहुड और चीनेज का हिस्सा रही है। जोया ने यह भी कहा था कि इसके किरदार आइकॉनिक हैं और ग्लोबली लोग इन्हें पसंद करते हैं और यही कारण है कि वह थोड़ा नर्वस भी हैं। जोया ने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये फिल्म नोस्टैलिया को स्ट्रोक करें और ये इस जेनरेशन के युवाओं के साथ-साथ जिन लोगों ने इस कॉमिक को पढ़ा है उन्हें भी पसंद आए’।