सुहाना खान की ग्लोइंग स्किन ऐसी है कि उनकी तस्वीरों और वीडियो को लाइक करने से खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो ये जानना चाहती हैं कि सुहाना अपने मेकअप में किन चीजों को मिस नहीं करती हैं तो बडिंग एक्ट्रेस की मेअकप आर्टीस्ट ने एक इंटरव्यू में सुहाना के सनकिस्ड लुक के लिए उन पर इस्तेमाल किए गए सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी है। इंडियन स्किन टोन के लिए मेकअप इंस्पो के लिए सुहाना एक आदर्श सेलेब हैं। यह जानने के लिए इस उमस भरे फोटोशूट में चमक पाने के लिए सुहाना की एमयूए यानि मेकअप आर्टिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर कौन से प्रोडक्ट्स यूज किए, यह जानने के लिए आगे पढ़ें-
ग्लोई, फ्लॉलेस बेस के लिए

रिद्धिमा ने कहा कि उसने सुहाना की त्वचा पर सॉफ्ट ग्लो देने के लिए उन्होंने एनएआरएस रेडियंस प्राइमर एसपीएफ़ 35 यूज किया था। बेस के लिए, उसने कहा कि उसने “जियोर्जियो अरमानी ल्यूमिनस सिल्क फाउंडेशन का इस्तेमाल किया और डायर फॉरएवर स्किन करेक्ट कंसीलर का एक छोटा सा हिस्सा लगाया।”
कंसीलर के साथ एक चमकदार प्राइमर सुपर रेशमी दिखने वाली त्वचा के लिए यूज करना एक अच्छा आइडिया है जो रिद्धिमा ने सुहाना के केस में किया था।
सुहाना जैसी सनकिस्ड इफेक्ट के लिए
सुहाना को सनकिस्ड इफेक्ट देने के लिए रिद्धिमा ने यह भी कहा कि उन्होंने टॉम फोर्ड शेड एंड इल्युमिनेट इंटेंसिटी 1 पैलेट का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस के स्किन को ब्रॉन्ज और हाइलाइट करने के लिए यूज किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लश के लिए, डायर बैकस्टेज रोज़ी ग्लो ब्लश से सुहाना के गालों पर रंग का एक पॉप जोड़ा है।
लिप्स के लिए मिक्स किए दो प्रोडक्ट
सुहाना के लिप्स के लिए रिद्धिमा ने दो प्रोडक्ट्स को मिक्स किया है। रिद्धिमा ने कहा कि उन्होंने M.A.C व्हर्ल लिप लाइनर का इस्तेमाल किया और फिर होठों के बीच में 02 क्लेरिंस वेलवेट लिप परफेक्टर लगाया। इससे सुहाना की लिप्स सॉफ्ट, ब्लरी और लगभग न्यूड लुक दे रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स