होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती करके सरकार ने देश को होली का तोहफा दिया है। ऐसे में आप बेफिक्र होकर होली के पकवान बना सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपीज़ पेश कर रहे हैं जिन्हें आप बेफिक्र होकर अपने घर में रसोई गैस पर बना सकती हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस यानि LPG सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती की ही है, साथ में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटा दिये हैं। इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है। खास बात यह है कि यह कटौती आज से ही लागू हो गई है।
इसके अलावा बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है।
राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुंबई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है।
इन रेसिपीज को आप अपने घर में रसोई गैस पर बना सकती हैं –
रेसिपी ऑफ द डे- ज़ायकेदार अंजीर गुझिया (रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें)
रेसिपी ऑफ द डे – पिस्तेवाले शाही कोफ्ते (रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें)
रेसिपी ऑफ द डे – शाही टुकड़ा (रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें)
रेसिपी ऑफ द डे – एप्पल खीर (रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें)
इसे भी देखें –
होली की शुभकामनाएं संदेश
दोस्तों और परिजनों के लिए होली शायरी
होली क्यों मनाई जाती है