ADVERTISEMENT
home / फैशन
saba azad

भीड़ में सबसे अलग दिखना है तो सबा आजाद से लें ये 6 स्टाइलिंग लेसन

हाल ही में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में जब सबा आजाद ने रैंप पर परफॉर्म किया तो उनका ये परफॉर्मन्स खूब वायरल हो गया। एक्ट्रेस के स्टेज पर परफॉर्म करते हुए इन वीडियो को देखकर ज्यादातर लोगों ने अजीबो गरीब रिएक्शन दिया था। किसी ने एक्ट्रेस को मैड कहा था तो किसी ने लिखा था कि सबा को थेरेपि की जरूरत है। हालांकि वीडियो में साफ दिखता है कि सबा अपने कूल अंदाज में स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस से डांस करते हुए आगे बढ़ रही हैं। पीछे से दूसरे प्रोफेशनल मॉडल्स रैंप पर रेगुलर अंदाज में वॉक कर रहे हैं। इस वीडियो में सबा ने गोल्डन शिमरी ट्राउजर, जैकेट स्टाइल किया है। उनका हेयर लुक और मेकअप भी मौके के अनुसार काफी क्वर्की रखा गया था।

सिंगर, म्यूजिशियन और एक्ट्रेस सबा आजाद हमेशा से अपने अनकन्वेंशनल फैशन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। एक्ट्रेस के फैशन सेंस की सबसे खूबसूरत बात ये है कि वो अपनी स्किन में बहुत कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट हैं। यही वजह है कि हर तरह के फैशन को एंजॉय करते हुए अपनाती हैं। आपको भी अगर एजी, यूनिक फैशन पसंद है तो ले सकते हैं एक्ट्रेस से स्टाइलिंग इंस्पिरेशन-

अलग-अलग स्टाइल को मिक्स 

Image Source- Instagram

सबा के इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करते ही ये समझना आसान हो जाएगा कि एक्ट्रेस को मिक्स मैच करना बहुत पसंद है। एक्ट्रेस के ऐसे कई लुक्स हैं जिनमें सबा ने एक गॉर्जियस, डिजाइनर पीस के साथ कुछ अफर्डेबल, सिंपल चीज मिक्स मैच किया हो।

हाई ऑन शाइन

सबा के लुक बुक में ऐसे कई लुक्स हैं जो ब्लिंग को सपोर्ट करते हैं। एक्ट्रेस सीक्विंस, गोल्ड, शिमर पहनना बहुत पसंद करती हैं। उनके हालिया रैंप लुक में अगर उनका पूरा आउटफिट गोल्डन था।

ADVERTISEMENT
Image Source- Instagram

एक्ट्रेस के ऐसे लुक भी हैं जहां उन्होंने कैजुअल ड्रेस के साथ ऊपर से एक मेटैलिक जैकेट स्टाइल किया है या एथनिक लुक के लिए सीक्विन साड़ी स्टाइल की हो।

जेंडर फ्री फैशन

Image Source- Instagram

सबा आजाद हमेशा से एंड्रोजेनस फैशन को पसंद करती हैं। एंड्रोजेनस फैशन का मतलब होता है ऐसा फैशन जिसे मेल या फीमेल दोनों पहन सकें। इसे जेंडर फ्री भी कहा जाता है और सबा के ऐसे कई लुक्स हैं जिन्हें इस तरह के फैशन के लिए फॉलो किया जा सकता है। एक्ट्रेस कई बार औवरसाइज टीशर्ट, शर्ट, बैगी पैंट्स आदि में दिखी हैं। 

एक्ट्रेस को मिनीस्कर्ट से लेकर मैक्सी ड्रेस तक अलग-अलग हेमलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद है। एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी बॉयफ्रेंड ब्लेज़र को एक ड्रेस के रूप में स्टाइल कर सकती हैं या किनारे पर एक स्लिट वाली मैक्सी ड्रेस पहन सकते हैं।

बोल्ड एलीमेंट है मस्ट

Image Source- Instagram

सबा को अपने लुक में कुछ न कुछ बोल्ड एलीमेंट डालना पसंद है। ये एक्सेसरीज के ड्रेस के कलर से लेकर उनके एक्सेसरीज या उनके हेयर लुक्स, किसी चीज को बोल्ड रखना करना बेहद पसंद है। 

ADVERTISEMENT

यूनिक फैशन में करती हैं बिलीव

सबा के लुक्स ये प्रूव करते हैं कि एक्ट्रेस की फिल्में ही नहीं, उनका फैशन सेंस भी यूनिक है। सबा के स्टाइल फाइल में ऐसे कई आउटफिट हैं जिन्हें एक्ट्रेस पूरे स्टाइल से कैरी करती हैं, लेकिन वो हर कोई नहीं पहन पाता है।

बॉडी पॉजिटिव लुक्स

Image Source- Instagram

सबा अपने कपड़ों से ये सिद्ध कर देती हैं कि वो अपने परफेक्ट फीचर्स को हाइलाइट करना जानती हैं। एक्ट्रेस मिनी स्कर्ट, क्रॉप टॉप से लेकर हर तरह की ऐसी ड्रेस पहनती हैं जिसमें उनका परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो। तो अगर आपको भी लगे कि आपकी मिडरिफ परफेक्ट है तो आप क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं और अगर आपको लगे कि आपके पैर फ्लॉन्ट करने लायक है तो आप मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं।

13 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT