ADVERTISEMENT
home / फैशन
WOW! आलिया के 11 Affordable Styles हर लड़की के लिए!!

WOW! आलिया के 11 Affordable Styles हर लड़की के लिए!!

आजकल आलिया भट्ट यंगस्टर की fashion inspiration बनी हुई हैं – चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन। उनका सिम्पल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ सभी का दिल जीत लेता है – खासकर स्कूल और कॉलेज gals का! आज हम आलिया के कुछ ऐसे ही लुक लाये हैं जिनसे इन्सपिरेशन लेकर आप अपने daily wear आउटफिट को आम से खास बना सकती हैं। अब तो आप ज़रूर excited होंगी!! तो चलिए शुरू करते हैं स्टाइल का ये सफर!

1. डबल डेनिम ट्रेंड

alia-1
आजकल डेनिम पर डेनिम पहनने का ट्रेंड छाया हुआ है तो आप भी इसे आलिया के स्टाइल में try करें। अपनी ripped या distressed डेनिम को फेमिनीन लुक वाली lace या embroidered डेनिम जैकेट के साथ पहनें। इस लुक को आप गर्ली टॉप और स्नीकर से पूरा करें। है ना casual रफ-टफ लेकिन गर्ली vibe का fusion लुक!!

2. एक और अंदाज़

aalia-2
आप चाहें तो डेनिम जैकेट की जगह कोई भी फेमिनीन टॉप और हील्स के साथ भी ripped या distressed डेनिम पहन सकती हैं।

3. शॉर्ट सूट

aalia-3
आलिया के इस क्यूट लेकिन स्मार्ट लुक को पाने के लिए आपको अपने स्मार्ट शॉर्ट और ब्लेज़र को प्लेफुल टी-शर्ट के साथ पहनना है। बस एक बढ़िया हील्स से लुक पूरा करें। है ना कितना सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक?

ADVERTISEMENT

4. टॉप व स्कर्ट

aalia-4
Funky प्रिंट के co-ordinate पीस (टॉप व स्कर्ट) को सिम्पल सी हील्स और स्टाइलिश braid के साथ carry करें।

5. टॉप व Pant

aalia-5
एक ही कलर व प्रिंट के टॉप-pant Co-ordinate piece में आलिया ने funky व playful badges से जान दाल दी ह। इससे आउटफिट का स्टाइल एक notch और ऊपर चला गया है। ये स्टाइल आप रोज़ के कॉलेज लुक में शामिल कर सकती हैं।

6. क्यूट जम्पसूट

aalia-6
जम्पसूट तो काफी समय से ट्रेंड में है और आलिया ने इसे, इस season के latest “gingham check” ट्रेंड के साथ बखूबी पहना है! Embroidered जम्पसूट को बेल्ट, hair band और gladiator sandals के साथ सिम्पल लेकिन क्यूट everyday लुक दिया है।

7. फन स्पोर्टी लुक

aalia-7
Bubbly और फन स्पोर्टी लुक के लिए आलिया ने क्यूट क्रॉप टॉप को स्पोर्टी lower के साथ pair किया है। इस सिम्पल लुक को स्पोर्ट शूज या स्नीकर्स के साथ पूरा करें। है ना बहुत ही सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक!!

ADVERTISEMENT

8. देसी गर्ल

aalia-8
सादे effortless इंडियन लुक के लिए व्हाइट ऑन व्हाइट स्टाइल try करें। आलिया की तरह अपनी व्हाइट चिकन/embroidered/lace वर्क की कुर्ती को व्हाइट पटियाला या धोती पेंट्स और हील्स के साथ पहनें।

9. कलर ब्लॉक लुक

aalia-9
आलिया ने सिम्पल फन ड्रेस को ब्राइट हील्स के साथ pair किया है जो इस लुक को x factor देता है। सिम्पल सी कलर blocking करने से आप एक आम ड्रेस को खास बना सकती हैं।

10. फन Accessory का कमाल

aalia-10
प्लेन ब्राइट कलर की ड्रेस को आलिया ने स्नीकर्स के साथ लाजवाब तरीके से कम्बाइन किया है लेकिन इस लुक को peppy बनाया है funky ड्रैगन fly brooch ने!! तो अपनी प्लेन ड्रेस को फन, funky brooch से amp up करें।

11. प्रिंट है खास

aalia-11
सबसे हटके लुक पाने का सबसे आसान तरीका है – फन peppy प्रिंट की सिम्पल ड्रेस। जैसे आलिया ने doodle ड्रेस को सेक्सी red हील्स के साथ पहना है। सिम्पल लेकिन chic!

ADVERTISEMENT

Images: @aliaabhatt on Instagram

05 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT