ADVERTISEMENT
home / फैशन
रुटीन हो चुके अनारकली को इन 9 नए तरीकों से करें स्टाइल!

रुटीन हो चुके अनारकली को इन 9 नए तरीकों से करें स्टाइल!

अनारकली पहनते-पहनते बोर होने लगी हैं?? चलिए अब इसके स्टाइल में थोड़ा twist डालते हैं। आपके वार्डरोब में अनारकली के कई पैटर्न हैं.. ना आपलंबे समय से अनारकली ट्रेंड में है। जाहिर है आपके वार्डरोब में इसके कई पैटर्न होंगे। जिन्हें अब कैरी करको बोरियत भरा लगने लगा है… तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके कि आप पुराने सूट में नई-नई नज़र आएंगी!!!

1. अनारकली के साथ कोटी एड करें

आपके पास फ्लोरलेंथ अनारकली है, मिड लेंथ है या knee लेंथ… आप इसकी लंबाई को ध्यान में रखते हुए शार्ट जैकेट खरीद सकती हैं। आजकल मार्केट में कई ट्रेंडी जैकेट्स आपको अपने बजट में मिल जाएंगीं। आप चाहें तो अपने बुटिक में इस अनारकली पर जैकेट फिक्स भी करा सकती हैं। इन दिए गए तीन options में से जो आपको पसंद हो फाइनल कर एप्लाई करिए।

– शॉर्ट जैकेट के साथ सूट का लुक ही बदल गया है।

कोटी 500

ADVERTISEMENT

– शेरवानी स्टाइल जैकेट के साथ अनारकली का शाही अंदाज।

शेरवानी स्टाइल कोटी 500

– फुल लेंथ जैकेट में कमाल लग रहा है अनारकली।

फुललेंथ कोटी 500

ADVERTISEMENT

2. अनारकली और बेल्ट

आप अपने फेवरिट अनारकली के साथ बेल्ट एड कर सकती हैं। बेल्ट फेब्रिक मेड भी हो सकती है और मेटल स्टफ में भी। आप अपनी पसंद को priority दें। बस ध्यान रखें कि इसकी चौड़ाई इसके लुक को हाईलाइट करने वाली हो। नीचे आपको तीन options दिए गए हैं।

– सूट के बेस कलर से बेल्ट मैच कर सकती हैं।

आप फेब्रिक कलर में  बेल्ट चुन सकती हैं 500

– सूट में कंट्रास्ट कलर की बेल्ट यूज़ कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

कुर्ते के कंट्रास्ट कलर में बेल्ट यूज़ करें 500

– कुर्ते के बॉर्डर से मैच करती बेल्ट एकदम कूल लग रही है।

एम्बॉइड्री के कलर में बेल्ट 500

3. दुपट्टे के साथ आपका DIY (Do it yourself)

कई बार पहना गया अनारकली अपने वार्डरोब से निकालिए उसे वैसे ही कैरी करिए जैसे आप अब तक करती आई हैं बस दुपट्टा लेने का अंदाज़, हेयर स्टाइल और ईयरिंग्स बदल लीजिए…क्यों लगने लगी न आप नई-नई वो भी अपने पुराने सूट में!! कभी प्लीट्स, कभी फ्री पिन और कभी प्लीट्स विद बेल्ट जैसे अंदाज़ में आप दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। एक और खास बात जो आप अपने दुपट्टे के साथ कर सकती हैं वह है हैंगिंग्स। अगर आपके दुपट्टे में हैंगिंग्स पहले से हैं तो हटा दीजिए और इनकी जगह लेस स्टिच करा लीजिए और अगर हैंगिंग्स नहीं थे तो इन्हें लगा लीजिए। अपने look और feel दोनों आप खुद बदलाव महसूस करेंगी! दिए गए options पर एक नज़र डालिए।

ADVERTISEMENT

– फ्री पिन स्टाइल में दुपट्टा कैरी करना।

फ्री पिन दुपट्टा 500

– दुपट्टे के या ग्लैमरस प्लीट स्टाइल।

दुपट्टा इन प्लीट्स 500

ADVERTISEMENT

– प्लीट स्टाइल दुपट्टे के साथ बेल्ट।

दुपट्टा विद बेल्ट 500

Images: Viral Bhayani

यह भी पढ़ें: साड़ी और भी Sexy हो जाएगी इन 7 Blouses के साथ!

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: क्योंकि Geometrical Designs हमेशा फैशनेबल हैं

05 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT