ADVERTISEMENT
home / फैशन
styling tips Kanjeevaram saree

अगर बनना है पार्टी की शान तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें अपनी कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडू के कांचीपुरम में बनने वाली कांजीवरम साड़ियां लगभग हर साड़ी लवर के विश लिस्ट में जरूर रहती हैं। गोल्डन धागों से बुनी गई इन साड़ियों की बात ही अनोखी होती है। हालांकि इन्हें ड्रेप करने के बाद चेहरे पर खुद ही नेचुरल चमक दिखने लगती है, लेकिन अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें परफेक्शन से कम कुच नहीं चाहिए तो अपनी कांजीवरम साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप इन बॉलीवुड सेलेब्स से स्टाइलिंग आइडिया ले सकती हैं।

1. कंप्लीट एलीगेंस के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन 

साभार-इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा की तरह अपनी कांजीवरम साड़ी के साथ एल्बो लेंथ स्लीव्स वाला ब्लाउज स्टिच कराएं। कांजीवरम साड़ी के साथ इस तरह का पारंपरिक ब्लाउज टाइमलेस साड़ी लुक्स में आता है और हमेशा शालीन ही दिखता है।

2. गोल्डन जूलरी करें मैच

साभार- इंस्टाग्राम

कांजीवरम साड़ी के गोल्डन इफेक्ट को और इन्हांस करने के लिए इन साड़ियों के साथ प्योर गोल्डन जूलरी करें मैच।

3. हेयर को स्लीक बन में करें टाई

क्योंकि ये साड़ियां अपने आप में बहुत गॉर्जियस होती हैं, इनके साथ आपको अपने हेयर को खुला रखने या किसी खास हेयर डू के बगैर भी आसानी से काम चला सकते हैं। इन साड़ियों के साथ अपने बालों को स्लीक बन में बांधे और साड़ी को सेंटर स्टेज लेने दें। सच मानिए, आप सबके बीच फिर भी आकर्षक दिखेंगी।

ADVERTISEMENT

4. स्पेशल ओकेज़न के लिए कंबाइन करें गजरा

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आप वेडिंग फंक्शन पर कांजीवरम पहन रही हैं तो तमन्ना भाटिया की तरह गजरा जरूर स्टाइल करें। ये आपके एथनिक गेम को और भी परफेक्ट बना देगा।

5. मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें स्लीवलेस ब्लाउज

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आप अपने कांजीवरम साड़ी के साथ अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर के इस लुक की तरह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को मैच करें। साथ ही एक्ट्रेस की तरह सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग से अपने लुक को कंप्लीट करें।

6. बिंदी से कंप्लीट करें अपना लुक

साभार- इंस्टाग्राम

क्योंकि कांजीवरम साड़ियों के साथ लुक अपने आप भी पारंपरिक दिखने लगता है, तो अपने लुक को कंप्लीट करते हुए बिंदी लगाना न भूलें। 

7. जब बनना हो ब्राइड्समेड

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आपके घर में किसी की शादी है और आप कांजीवरम साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं तो पूजा हेगड़े की ये कांजीवरम साड़ी लुक को रिक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने अपने भाई की शादी में ऑरेंज कलर की कांजीलरम साड़ी स्टाइल की थी। पूजा ने अपने लुक में स्टेटमेंट जूलरी सेट स्टाइल करने के साथ कमरधनी भी बांधी है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बालों को चोटी में बांधा है और  हाफ गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ADVERTISEMENT

कांजीवरम साड़ियों के साथ गजरा, बिंदी और लाइट मेकअप मैच करके आप किसी भी फंक्शन में सबसे अलग और स्टनिंग दिख सकती हैं। 

22 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT