सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर ने सचमुच सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया। जब भी भाईजान की कोई फिल्म आती है तो प्रमोशन के दौरान अक्सर मीडिया सलमान खान की शादी का टॉपिक जरूर छेड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 56 साल के सलमान खान का नाम अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान एक्ट्रेस जूही चावला से शादी करना चाहते थे। लेकिन कुछ कारणों के चलते उनकी शादी नहीं हो पाई।
90 के दशक में जूही काफी पॉपुलर थीं। इसलिए हर युवक उससे शादी करना चाहता था। ये सपना सलमान ने भी देखा था लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया। चूंकि उस समय जूही एक मशहूर एक्ट्रेस थीं, इसलिए हर अभिनेता उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन वह चुनिंदा अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करती थीं। इसी बीच उन्हें सलमान के साथ काम करने का ऑफर मिला। लेकिन जूही ने तब सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया था।
This salman khan ❤❤ pic.twitter.com/GQP4fffpRu
— Arshi Siddiqui (@Arshi_E_Sid) March 10, 2023
जूही और सलमान की अधूरी लव स्टोरी
सलमान खान और जूही चावला ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत लगभग एक ही समय की थी। लेकिन इन दोनों ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया। कुछ दिनों पहले सलमान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने जूही चावला के पापा से शादी के लिए उनका हाथ मांगा था। लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया। अब जूही ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सलमान के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं कर पाने की वजह भी बताई।
जूही चावला ने क्या कहा?
जूही के बारे में सलमान ने कहा था, ‘वह बहुत प्यारी हैं। मैंने जूही से शादी करने की इच्छा उसके पिता से जाहिर की थी। लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया। इतना ही नहीं एक फिल्म में मेरे साथ उनका लीड रोल था। लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया।” हाल ही में एक इंटरव्यू में जूही से सलमान के शादी के प्रस्ताव के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, “मैंने तब अपना करियर शुरू ही किया था और मुझे इंडस्ट्री में ज्यादा जानकारी नहीं थी। तब सलमान भी ‘द सलमान खान’ नहीं थे। मुझे एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसमें वह लीड रोल में थे। लेकिन हकीकत ये है कि मैं उस समय किसी को भी ठीक ढंग से नहीं जानती थी। न सलमान को न आमिर खान और न ही किसी और को।”

साथ में नहीं की कोई फिल्म
जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक से की थी। उसी साल सलमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया। लेकिन इन दोनों ने अपने पूरे करियर में साथ काम नहीं किया। जूही की ‘दीवाना मस्ताना’ में वे इकलौते गेस्ट एक्टर थे।
जूही चावला और जय मेहता
जूही चावला ने 1997 में व्यवसायी जय मेहता को अपना जीवन साथी चुना। जय मेहता जूही से उम्र में सात साल बड़े हैं। जूही चाहती तो अपने किसी भी अभिनेता से शादी कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने एक गैर-फिल्मी व्यक्ति को अपना जीवन साथी बनाना पसंद किया। दोनों की मुलाकात राकेश रोशन की वजह से हुई थी। जय मेहता पहले से शादीशुदा थे और पहली पत्नी की गुजर जाने के बाद वो जूही के करीब आये। जूही और जय के दो बच्चे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स