बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब भी किसी इवेंट को अटेंड करती हैं वो साथ में लोगों को अपने फैशनेबल लुक का तोहफा भी देती हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दीपिका सोशल मीडिया में काफी कम अपडेट्स देती हैं और फैन्स को उनके स्टनिंग लुक्स भी आसानी से देखने नहीं मिलते हैं।
अब हाल ही में दीपिका ने एक इवेंट के लिए पिंक पैंटसूट स्टाइल किया था और उनके इस लुक की तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने शेयर की है। इन तस्वीरों में दीपिका ने फुशिया पिंक पैंटसूट के साथ रेट्रो हेयर लुक और सॉफ्ट ब्रॉन्ज मेकअप किया है। इस पैंटसूट में डबल ब्रेस्टेड ओवरसाइज ब्लेजर है और साथ में वाइड लेग वाले पैंट्स हैं।
इन स्टेप्स में पाएं दीपिका का मेकअप लुक
1. मेकअप के पहले स्किन को करें पैंम्पर
मेकअप शुरू करने के पहले अपने स्किन को पैंपर करें। स्किन को अच्छी तरह क्लींज करें। इसके बाद पील ऑफ मास्क लगाएं, फिर स्किन पर टोनर लगाएं और मॉइश्चराइजर लगाएं। जब स्किन में मॉइश्चराइजर अब्जॉर्ब हो जाए तभी प्राइमर लगाएं।
2. मेकअप बेस
इल्यूमिनेटिंग प्राइमर लगाने के बाद फेस और गर्दन पर फाउंडेशन लगाएं। जहां-जहां जरूरत हो, वहीं कंसीलर लगाएं।
3. आइब्रो पर दें ध्यान
पहले एक अच्छे आइब्रो पेंसिल से अपने ब्रो को डिफाइन करें और भरें। अब टिंटेड ब्रो जेल से अपने आईब्रो को सेट करें।
4. ब्रॉन्ज इफेक्ट
क्रीम बेस्ड आईशैडो को अपने लिड्स और लोअर लैशलाइन पर ब्लेंड करें। अब ब्रॉन्ज शिमर आईशैडो लगाएं। अपने लैश लाइन को ब्राउन कोल और ब्रॉन्ज लाइनर से कंप्लीट करें। मस्कारा लगाएं।
5. यूज करें ब्राउन ब्लश
पहले अपने चीकबोन्स, हेयरलाइन और जॉलाइन पर ब्रॉन्जर लगाएं। इसके बाद क्रीम ब्लश से अपने चीक्स को कलर का फ्लश दें। इसे अपने नाक के ब्रिज पर भी लगाएं। फेस के हाईपॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाएं।
6. राइट लिप्स
लिप्स पर कुछ भी लगाने के पहले अपने लिप्स को स्क्रब और मॉइश्चराज करें। ब्राउन लिप लाइनर से अपने लिप्स को लाइन करें और मॉव-पिंक लिपस्टिक से फिल करें।
7. हाई पोनी रेट्रो लुक
एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को कॉपी करने के लिए पहले बाल को किसी वॉल्यूम ऐड करने वाले शैंपू और हेयर मास्क से पैंपर करें। फिर हल्के भीगे हुए बाल में सीरम लगाकर बालों को कोंम से सुलझा लें। बालों को ब्लो ड्राई करें। अब अपने बाल को दो सेक्शन- टॉप औप बॉटम में बांट लें। टॉप सेक्शन में नीचे वाले सेक्शन से ज्यादा बाल रखें। अब हाई पोनी बनाएं और कुछ बाल लेकर बैंड पर लपेटें। इसे बॉबी पिन्स से सेट करें।