फिल्मेकर S. S. Rajamouli जिन्होंने भारत के सिनेमा कुछ इतिहास रच देने वाली फिल्में बनाई हैं अब अपने नए प्रोजेक्ट के साथ आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार को उन्होंने एक्स पर अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का टीजर रिलीज किया है। दरअसल, इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के ऑरिजन के बारे में बताया जाएगा और यह भारतीय सिनेमा के ऑरिजन पर आधारित बायोपिक है, जिसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे।
S. S. Rajamouli ने अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ की घोषणा की
एक्स पर टीजर शेयर करते हुए S. S. Rajamouli ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ ने उन्हें कितना इमोशनल कर दिया है। फिल्ममेकर ने 46 सेकेंड लंबा टीजर शेयर किया और साथ ही यह भी बताया कि इस फिल्म को वह खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे।
फिल्म की घोषणा करते हुए राजामौली ने लिखा, ”मैंने जब पहली बार कहानी सुनी तो इसने मुझे बहुत इमोशनल कर दिया। बायोपिक बनाना बेहद मुश्किल काम है लेकिन इंडियन सिनेमा के पिता के ऊपर फिल्म बनाना और भी बड़ी चुनौती है। हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं और इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है…. मैं बेहद प्राइड के साथ ‘मेड इन इंडिया’ का टीजर शेयर कर रहा हूं…”। देखें –
जानकारी के मुताबिक S. S. Rajamouli, भारतीय सिनेमा के जन्म और फिर इसके राइज के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। राजामौली की किसी भी अन्य फिल्म की तरह ‘मेड इन इंडिया’ को भी बड़े स्केल और कनवास पर बनाई जाएगी। इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म को वरुण गुप्ता और S. S. कार्तिकेय द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
कौन हैं इंडियन सिनेमा के पिता?
भारतीय सिनेमा की शुरुआत 1913 में हुई थी जब फिल्ममेकर दादासाहब फाल्के ने पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म ‘राजा हरीशचंद्र’ बनाई थी। दादासाहब फाल्के बेहद शानदार स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर थे और उन्होंने अपने करियर में 27 शोर्ट फिल्म और 90 फुल-लेंथ फिल्में बनाई हैं। इंडस्ट्री में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के कारण ही उन्हें ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ के नाम भी जाना जाता है।