मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की दुबई में हुई मौत के बाद मंगलवार देर रात उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया, जिसके बाद उनके अंतिम दर्शनों के लिए आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। अंतिम दर्शनों के लिए शव को मुंबई में दोपहर 12.30 बजे तक अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा गया है।
Chaos at #Sridevi ’s house as body arrives in #Mumbai , funeral to take place today #Sridevifuneral https://t.co/D5b02EOgJq
— ABP News (@abpnewstv) February 28, 2018
परिवार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में किया जाएगा।
#sridevideath case closed, says #Dubai public prosecutor; actor died of accidental drowning. #Sridevi‘s death certificate handed over to family#RIPSridevi #LetHerRestInPeace #Sridevifuneral pic.twitter.com/dDVhS13cwT
— POP Diaries (@Popdiarieslive) February 27, 2018
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बाथटब में गिरने अचानक हुई मौत की जांच पूरी होने के बाद दुबई में मंगलवार को मामले को बंद कर दिया गया था। यह घोषणा दुबई में पब्लिक प्रोसीक्यूशन ऑफिस ने की। बताया गया है कि कल शाम 54 वर्षीय श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया था।
Dubai Public Prosecution has approved the release of the body of the Indian actress Sridevi to her family following the completion of a comprehensive investigation into the circumstances of her death.
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) February 27, 2018
श्रीदेवी का परिवार पार्थिव शरीर को लेकर एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है। दुबई के समाचार पत्र खलीज टाइम्स के अनुसार लेप लगाने की प्रक्रिया के बाद उनके पति बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन कपूर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर मंगलवार रात मुंबई पहुंच गया थे। दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत ले जाने से जुड़े दस्तावेज भी उनके परिवार को सौंप दिए गए। श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में हुई थी।
इन्हें भी देखें –