ADVERTISEMENT
home / Love
वैलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट्स ने किये ऐसे अनोखे इंतजाम, ताकि आप फील करें स्पेशल

वैलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट्स ने किये ऐसे अनोखे इंतजाम, ताकि आप फील करें स्पेशल

वैलेंटाइन डे यानि प्यार का मौसम। इस खुशगवार मौसम में यूं ही अपने पार्टनर के साथ प्रेम से इतराते हुए इधर- उधर घूमने और गिफ्ट लेने और देने के अलावा एक और चीज है जो युवा वर्ग को आकर्षित करती है। वो है बढ़िया- बढ़िया मस्त रोमांटिक खान-पान। इस समय की हवाओं में भी प्यार तैरता है तो रेस्टोरेंट क्या चीज़ हैं। जी हां, युवाओं के धड़कते दिलों को मिलाने का काम करने वाले रेस्टोरेंट्स ने इस वैलेंटाइन डे के लिए विशेष इंतजाम किये हुए हैं, जिनमें उन्होंने वैलेंटाइन के लिए खास- खास रेसिपीज़ क्यूरेट की हैं, ताकि प्रेम के इस खास दिन प्रेमियों को हो खास अहसास…

1. मैड ओवर डोनट्स के हार्ट शेप वाले डोनट

Donuts

अगर आप डोनट खाने के शौकीन हैं तो मैड ओवर डोनट्स यानी मॉड के बारे में तो जरूर जानते होंगे। आपको यह जानकर खुशी होगी कि मॉड ने वैलेंटाइन डे पर खास आपके लिए हार्ट शेप में स्पेशल ट्रीट के रूप में डोनट बनवाए हैं जो खासतौर पर तीन तरह के फ्लेवर्स-  चॉकलेट फैंटसी, स्प्रिंकल ऑफ लव और स्ट्रॉबैरी क्रश में उपलब्ध हैं ! यह ट्रीट 18 फरवरी तक आपके लिए उपलब्ध है। खास बात यह कि इन्हें आप www.moddelivery.in  पर ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

2. लंदन टैक्सी में लें कॉकटेल मास्टरक्लास का मजा

London Taxi

ADVERTISEMENT

मुंबई के लोअर परेल स्थित रेस्टोरेंट लंदन टैक्सी ने भी वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। कपल्स के लिए एन्जॉय करने को यहां अनेक तरह की एक्टिविटीज़ का आयोजन भी किया गया है। इसके तहत वैलेंटाइन डे पर आप एक नई स्किल सीख सकते हैं और यह है कॉकटेल मास्टरक्लास। तो यहां आकर अपने मनपसंद पार्टनर और मजेदार म्यूजिक के साथ स्पेशल कॉकटेल्स सीखें और एन्जॉय करें। अपने स्पेशल पार्टनर के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए लंदन टैक्सी का रुख कर सकते हैं।

3. कैफे मांगी में लाइव परफॉर्मेंस के साथ आएगा खाने का मजा

CAFE MANGI

वैलेंटाइन डे न हो, तब भी जब कभी बाहर खाने की बात आती है तो समझ नहीं आता कि कहां जाएं। और खासतौर पर जब वैलेंटाइन पर जाना हो तब तो यह डिसाइड करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के लिए कैफे मांगी के इंतजामों के बारे में जान लें। मुंबई की जानीमानी यूरोपियन ईटरी कैफे मांगी ने उन लोगों के लिए खास इंतजाम किये हैं जो इसे वाकई और दिनों से अलग तरह से मनाना चाहते हैं। वैलेंटाइन डे के लिए कैफे मांगी ने कपल यानि दो लोगों के लिए पूरे दिन का 4 कोर्स मील तैयार किया है, जिसके साथ होगी लाइव परफॉर्मेंस भी। और एक बात और, इस 4 कोर्स मील के साथ कपल को मिलेगी कॉम्प्लीमेंट्री वाइन भी। इनके मेन्यू में भी बहुत सी जायकेदार डिशेज़ शामिल हैं। दो लोगों यानि एक कपल के लिए इस 4 कोर्स मील की कीमत है मात्र 2,799 रुपये।

4. स्लिंक एंड बारडोट का फ्रेंच वैलेंटाइन सेलिब्रेशन

Slink   Bardot

ADVERTISEMENT

इसी तरह इस बार वैलेंटाइन डे के मौके के लिए स्लिंक एंड बारडोट भी आपके लिए कुछ खास कर रहे हैं। और वो है पेरिस की 80 के दशक के समय को वापस लाना। समझ आया कुछ.. नहीं ना। तो हम बताते हैं कि यह रेस्टोरेंट आपके लिए फ्रेंच मील का आयोजन करने जा रहा है। दो प्रेमियों के लिए इन फ्रेंच क्लासिक प्लेट्स में वही टेक्नीक इस्तेमाल की जाएंगी जो उस वक्त यानि 80 के दशक के फाइन डाइनिंग टेस्ट को आपकी जुबान पर ला सके। लेकिन इसके लिए आपको मुंबई के वरली में स्थित इस रेस्टोरेंट पर पहुंचना होगा, ताकि आप अपने वैलेंटाइन को यादगार बना सकें…हमेशा के लिए। इनके मेन्यू में बहुत सी खास फ्रेंच रेसिपीज़ हैं, जिनमें फ्रेंच क्रेप्स की खासी वरायटी भी शामिल है।

5. एम्प्रेसा होटल का एक्साइटिंग ऑफर

The Empressa Hotel

वैलेंटाइन के इस सीज़न को खास बनाने के लिए एम्प्रेसा होटल ने कुछ खास मेन्यू का स्पेशल इंतजाम किया है। वैलेंटाइन डे की ईव पर आप अपने पार्टनर के साथ इस होटल के विशेष इंतजाम का जायजा भी ले सकते हैं। एम्प्रेसा होटल अपने मेन्यू में कपल्स के लिए इंडियन और वेस्टर्न प्लैटर का अनोखा मिक्स पेश कर रहा है, जिसमें रोमैंस के साथ व्हाइट चारकोल फाइन डाइनिंग पर वाइन की एक बॉटल कॉम्प्लीमेंट्री यानि फ्री में दी जा रही है। इनके स्वादिष्ट मेन्यू में एस्पैरगस राइस पैपर रोल विद सिराका मायो, द जर्क एंड पर्पल शोरबा जैसी डिशेज़ शामिल हैं। कपल्स के लिए यहां प्राइवेट डाइनिंग की भी व्यवस्था है।

6. द कोकोनट ट्री बार में लव सेलिब्रेशन 

The Coconut Tree Bar and Kitchen

ADVERTISEMENT
पुणे स्थित द कोकोनट ट्री बार एंड किचन में भी इस वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ एक यादगार शाम मनाने का पूरा इंतजाम किया गया है। यहां इस दिन के लिए एक खास मेन्यू तैयार किया गया है। यहां के स्पेशल डिनर बुफे में वेज और नॉन-वेज की बड़ी वरायटी है जिसके साथ कपल को कॉम्प्लीमेंट्री वाइन और एक सरप्राइज गिफ्ट भी देने की योजना है।
 
 इन्हें भी देखें- 

 

12 Feb 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT