परिणीति चोपड़ा इन दिनों राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस जब भी स्पॉट होती हैं उनकी फेस के ग्लो से उनके मूड और खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। परिणीति चोपड़ा की ब्यूटी सीक्रेट्स की बात करें तो एक्ट्रेस ने पहले ही कहा है कि अपनी खूबसूरती के लिए जो टिप वो सबसे ज्यादा फॉलो करती हैं वो है अपनी स्किन में कंफर्टेबल होना। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी साइज़ ज़ीरो तक पहुँच पाऊँगी। मेरे पास ऐसी शारीरिक संरचना नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं अच्छी दिख सकती हूं और मैं इस दिशा में काम कर रही हूं। बेसिकली, मैं अपना बेस्ट दिखना चाहूंगी।
एक्ट्रेस ने अलग-अलग मौकों पर फैन्स के साथ अपनी स्किन केयर और ब्यूटी केयर के बारे में बात की है और सच मानिए एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स फॉलो करना बिलकुल ही मुश्किलव नहीं है। बस, आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस रखना होगा और अंदर से खुश रहना होगा। पढ़िए एक्ट्रेस के ये बेसिक ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में-

वर्क आउट से मिलता है ग्लो
परिणीति पहले बता चुकी हैं कि उन्हें जिम जाना पसंद नहीं है। फिट रहने के लिए एक्ट्रेस अलग-अलग चीजें करना पसंद करती हैं जैसे कभी ट्रेडमिल, कभी स्विमिंग और कभी कलरिपट्टू करना उन्हें पसंद है।
एक्ट्रेस का कहना है कि उनका फोकस इस बात पर रहता है कि वो एक्टिव रहे और नए फॉर्म को ट्राइ करते रहे ताकि उन्हें वर्क आउट करने के लिए सही मोटीवेशन मिलता रहे। इतने तरह के वर्कआउट्स के बाद जाहिर है स्किन से भी टॉक्सिन रिलीज हो जाती है और स्किन ग्लो करता दिखता है।

हॉट शॉवर भी है कारगर
स्पा और मसाज को हमेशा से स्किन के लिए बहुत मैजिकल माना गया है। हालांकि हर किसी की स्किन पर हर चीज सूट करे ये जरूरी नहीं है, लेकिन मसाज स्किन को हेल्दी बनाने के लिए उपयोगी ही माना जाता है। परिणीति ने भी पहले बताया है कि उन्हें स्पा जाना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन वो खुद को डि-स्ट्रेस करने के लिए हॉट शॉवर लेना जरूर पसंद करती हैं। गुनगने पानी से लिया गया शॉवर स्किन पर थेराप्यूटिक असर छोड़ता है। गुनगुनाहट नहसूस करते स्किन से एंडोर्फिन्स रिलीज होते हैं और इससे सांस लेने की प्रक्रिया भी सही होती है।
हेयर केयर पर रहता है फोकस
परिणीति को अपने बालों का कलर और स्टाइल बदलना बहुत पसंद है और क्योंकि इससे बाल खराब होने का खतरा बहुत अधिक रहता है तो एक्ट्रेस हीट प्रोटेक्टेंट यूज करना पसंद करती हैं।
एक्ट्रेस अपने हेयर वॉश करने के रुटीन को स्ट्रीक्ट तरीके से फॉलो करती हैं।

यूज करती हैं ये सिंपल होम रेमेडी
फेस पर परिणीति एलो वेरा जूस यूज करती हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां उन्हें कई तरह के होम रेमेडी बताती हैं, लेकिन वो उनकी सभी सलाह को नहीं मानती हैं। हालांकि उन्हें मॉम का बताया एलो वेरा जूस फेस पर लगाना पसंद है क्योंकि इससे उनकी स्किन सॉफ्ट और मॉइश्चराइज होती है।
अपनाती हैं ये हेयर हैक
परिणीति अपने बालों की पार्टिंग और साइड को हमेशा बदलती रहती हैं ताकि बाल लंबे समय तक एक ही जैसे रहकर टूटने से बचें।
हैप्पी इंसाइड आउट
परिणीति चोपड़ा रियल लाइफ में खुश रहना और सुकून से रहना पसंद करती हैं। जब हम अंदर से खुश होते हैं तो हमारी स्किन भी रिलैक्स रहती है और हम ग्लो करते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स