सोनम कपूर उन लोगों में से एक हैं जिन्हें फैशन पसंद तो है ही, उन्हें फैशन की समझ भी अच्छी है। एक्ट्रेस अपने लुक्स से लोगों को इम्प्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंची थी। इस मौके पर टिम कुक के साथ सोनम ने अपने लुक को काफी एलीगेंट रखते हुए एथनिक रखा था। हालांकि सोनम ने अपनी साड़ी को दिल्ली की गर्मी और स्टेडियम में समय बिताने के अनुरूप रखते हुए बहुत हल्का रखा था।
गर्मी को बीट करने के लिए जानिए गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?
गर्मी में इसलिए जंच रही थी सोनम की साड़ी
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें गर्मी में साड़ी पहनने के नाम से परेशानी होने लगती है तो सोनम कपूर से इंस्पिरेशन लें। सोनम ने स्टेडियम में समय बिताने के लिए लिनन साड़ी पहनी थी। अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, विंटेज गहनों के साथ सिंपल लिनन साड़ी में। इंडियन गर्मी में मुझे साड़ी पहनना सबसे कंफर्टेबल लगता है।

साभार- इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस ने ब्रांड अनाविला से यलो कलर की लिनन साड़ी स्टाइल की थी। इसके साथ उन्होंने जरी वर्क वाला खादी सिल्क का दुपट्टा भी स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने साइड पार्टेड हेयर में साइड ब्रेड के साथ लो बन बनाया था और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
गर्मी के दिनों में साड़ी पहनते हुए इन बातों का रखें ख्याल
1. साड़ी का फेब्रिक कॉटन या लिनन जैसा कंफर्टेबल चुनें। इस मौसम में हेवी फेब्रिक या सिंथेटिक अवॉयड करें।
2. ब्लाउज बहुत अधिक फिटिंग वाली न पहनें।
3. डार्क कलर जैसे ब्लैक या डीप ब्लू चुनने की जगह पेस्टल कलर्स चुनें।
ये भी पढ़े-
शादी में जाना है तो ट्राई करें सोनम कपूर के ये 5 वेडिंग गेस्ट अप्रूव्ड ब्यूटी लुक्स
सोनम कपूर ने बताया क्यों उन्हें शूटिंग शुरू करने की नहीं है जल्दी, पोस्ट प्रेगनेंसी बॉडी पर कही ये बात