इस साल की ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में से एक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म की चारों एक्ट्रेसेज सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। मगर क्या आपने गौर किया कि फिल्म में बेस्ट फ्रेंड बनी ये चारों एक्ट्रेस हर प्रमोशन इवेंट के दौरान फैशन और ड्रेसिंग सेंस के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं। आज हम दिखा रहे हैं इनमें से एक वीरा यानि सोनम कपूर के 10 डिफरेंट लुक्स, जो सोनम ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनाए। सोनम के इन सभी लुक्स ने हमारे लिए फैशन के कई नए गोल्स सेट कर दिए हैं। तो चलिए शुरू करें….
1- गोल्डन गर्ल
कुछ ऐसी ही लग रही हैं न सोनम कपूर इस आउटफिट में ? हाल ही में सोनम ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। गोल्डन कलर की इस कुर्ता- साड़ी को सोनम के लिए डिजाइनर रश्मि वर्मा ने डिजाइन किया है। सिर्फ सोनम ही नहीं, साड़ी का भी ये स्टाइल काफी डिफरेंट है।
2- पिंक पावर
पिंक कलर के आउटफिट्स में तो सोनम को पहले भी देखा है, मगर ये ड्रेस थोड़ी हटकर है। सूट जैसे इस आउटफिट के कोट में पावर स्लीव्स के साथ मोतियों से डिजाइन बनी है। इस ड्रेस को सोनम कपूर ने दिल्ली में हुए फिल्म प्रमोशन के दौरान पहना था।
3- गो ग्रीन
क्या आप जानते हैं, ग्रीन सोनम का फेवरेट कलर है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सोनम ने ये फोटो पोस्ट करते समय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है। इस ड्रेस को सोनम ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान पहना था।
4- क्रॉप टॉप एंड मैक्सी
इस ब्लू क्रॉप टॉप और मैक्सी को देखकर तो यही लगता है ब्लू सोनम का नया समर कलर बन चुका है।
5- व्हाइट फ्लेयर्ड ड्रेस
इस ड्रेस को सोनम कपूर ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के पहले ट्रेलर लॉन्च के समय पहना था। सोनम की यह वॉल्यूमिनियस बलून स्लीव्स वाली फ्लेयर्ड ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस के लिए सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है।
6- पिंक लव
सोनम की इस ड्रेस को देखकर लगता है कि वे हमेशा कुछ हटकर पहनना ही पसंद करती हैं। सोनम की इस पिंक स्कर्ट में छोटे- छोटे ब्लैक डॉट्स बने हैं और कोट की साइड्स में रेड कलर के पैचेज हैं। क्यों… हैं न ये ड्रेस थोड़ा डिफरेंट…।
7- ब्लू लहंगा
मिरर वर्क वाले इस ब्लू कलर के लहंगे में सोनम कपूर काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस लहंगे के साथ सोनम ने गहना ज्वेलर्स के हैवी डिजाइन वाले इयररिंग्स पहने हुए हैं और आंखों पर डार्क स्मोकी मेकअप किया है। फोटो को इंस्टग्राम पर पोस्ट करते हुए सोनम ने लिखा है कि, मैं अपने पैशन प्रोजेक्ट के लिए बिलकुल तैयार हूं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज का इन्तजार कर रही हूं, जहां आपको ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
8- डेनिम साड़ी के साथ व्हाइट शर्ट
यहां भी सोनम कुछ अलग अंदाज में नजर आईं। सोनम ने डेनिम की साड़ी के साथ व्हाइट शर्ट को मैच किया है, जिसे डिजाइन किया है डिजाइनर दीक्षा खन्ना ने।
9- स्कर्ट के साथ स्नीकर्स
इस कॉम्बिनेशन के बारे में तो आपने बिलकुल नहीं सोचा होगा, लेकिन सोनम वही स्टाइल करती हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता। ग्रे कलर की लॉन्ग स्कर्ट और कोट के साथ सोनम ने पैरों में ब्लैक स्नीकर्स पहने हैं।
10- रोज़ प्रिंट ड्रेस
सोनम कपूर के लिए इस कलर्ड रोज़ प्रिंट ड्रेस को डिजाइन किया है डिजाइनर पायल प्रताप ने। इसे भी सोनम ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान ही पहना था।
इन्हें भी पढ़ें
तस्वीरों में देखें टीवी सीरियल्स की सीधी- सादी बहुओं का हॉट एंड सेक्सी अवतार
सेलेब स्टाइल- आप भी आजमाएं बॉलीवुड स्टार्स का ये अंदाज
सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय, कांस में क्या था इन हसीनाओं के बीच कॉमन ?
पोल्का डाॅट के साथ लौट आया रेट्रो लुक का फैशन, बना नए जमाने की पहली पसंद