जब भी हम बॉलीवुड की fashionistas के बारे में बात करते हैं सबसे पहला नाम हमारे दिमाग में आता है सोनम कपूर का! ये तो सभी जानते और मानते हैं कि सोनम कपूर बॉलीवुड की फ़ैशन क्वीन है और अपने फ़ैशन सेंस से वो हर बार हमे inspire (और jealous) करती रहती हैं। यहाँ हम उनके ऐसे ही 8 लुक लाये हैं जिन्हें देखकर आप भी उनकी स्टाइल की fan हो जाएंगी और कहेंगी काश! सोनम जैसा वार्डरॉब मेरा भी हो!!
1. प्रिंसेस सोनम
L’Oreal Paris के इस फोटो शूट में सोनम किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं! और कौन सी लड़की ऐसा नहीं लगना चाहेगी? लाइट शेड के ऑफ शोल्डर बॉल गाउन में लंबे ट्रेल के साथ ड्रामा add कर दिया गया है। लुक को elegant रखते हुए सोनम ने इसे gorgeous गोल्डन हील्स और डीप रेड लिप्स के साथ परफेक्टली pair किया है।
2. देसी Diva
आनंद काबरा की इस Couture ड्रेस में सोनम सुपर स्टाइलिश लग रही हैं। साइड key hole वाले ब्लैक asymmetric कुर्ते पर चौड़े बार्डर का रेड लहंगा पर्फेक्ट लग रहा है। आखिर रेड और ब्लैक क्लासिक कॉम्बिनेशन जो है! इस लुक को बहुत ही सुंदर गोल्डन झुमके और antique क्लच से परफेक्टली फिनिश किया है।
3. Women इन ब्लैक!
ये हम जानते हैं कि सोनम हर लुक बहुत बढ़िया से carry कर सकती हैं लेकिन मानना पड़ेगा कि उन्होंने ये edgy लुक भी बखूबी carry किया है! इस बार सोनम ने कोई pouf या princess-y गाउन नहीं पहना है। ये लुक इतना chic और आसान है कि इसे जल्द से जल्द पहनने को हम बेताब हैं।
4. देसी गर्ल
ऐसा कहते है कि इंडियन वियर में सभी अच्छे लगते हैं लेकिन हम ये यकीन के साथ कह सकते हैं कि सोनम जितना कुछ ही लोग लग पाते होंगे! प्यारे से lilac शेड का आउटफिट और इसका कभी ना खत्म होने वाला दुपट्टा किसे अच्छा नहीं लगेगा?
5. रनवे की Queen
अब किसी को तो सोनम को ताज देना ही होगा क्योंकि वो किसी रानी से कम नहीं लग रही है। अपनी स्टाइल और ग्रेस से रनवे को तो वो अपना बना ही लेती है लेकिन जब बात उनकी खूबसूरती की हो तो वो हर बार हमें सर्प्राइज़ कर देती हैं।
6. व्हाइट एलिगेन्स
आबु जानी और संदीप खोसला के इस निहायती खूबसूरत आउटफिट में सोनम गज़ब ढा रही है! भारी काम वाले ब्लाउज़ के साथ उसी शेड की साड़ी और क्लच को सोनम ने बहुत खूबसूरती से कैरि किया है। मेकअप को नैचुरल रख कर और बालों को स्टाइल में बाँध कर सोनम ने अपने embellished आउटफिट को सही ढंग से हाइलाइट किया है।
7. फेमिनिन चार्म
शीला खान की इस pure lace साड़ी में सोनम बला की खूबसूरत लग रही है! और शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी जो ऐसा नहीं लगना चाहेगी! इस sophisticated लेस साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ को सोनम ने सुंदर geometric क्यूब क्लच के साथ खूबसूरती से pair किया है। इस लूक में गज़ब का फेमिनीन चार्म है, है ना??
8. ब्राइडल ब्यूटी
अबु जानी-संदीप खोसला के इस हैवि वर्क वाले ब्राइडल आउटफिट में सोनम एक बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही है। इसकी हैवि चोली ने इस आउटफिट को और खास बना दिया है। रेड और गोल्ड के इस क्लासिक कॉम्बिनेशन में सोनम एकदम दुल्हन लग रही है! है ना एकदम पारंपरिक और स्टाइलिश ब्राइडल आउटफिट?