जैसे कि आप जानते हैं कि जब भी सेलेब्स कोई अतरंगी आउटफिट कैरी करते हैं तो सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल जरूर करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनके लुक को फैंस ने हमेशा पसंद किया है। लेकिन हाल ही में सोनम कपूर ने एक जैसा अजीबोगरीब आउटफिट पहन फोटोशूट कराया कि फैंस उनके लुक के देखकर हैरान रह गये।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सोनम कपूर एक व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। सोनम कपूर की ये ड्रेस जबरदस्त चर्चा में आ गई है। देखिए उनके इस अजीबोगरीब आउटफिट की कुछ तस्वीरें –

दरअसल, सोनम कपूर एक ऑफ वाइट लॉन्ग फुलकवर आउटफिट कैरी किया हुआ है। यहां तक तो सब नॉर्मल है, लेकिन इस ड्रेस पर एक फीमेल बॉडी का फिगर ड्रॉ किया गया है।

फीमेल बॉडी फिगर का आर्ट देखकर यूजर्स सोनम कपूर के फैशन सेंस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यही नहीं लोग उन्हें अजीबोगरीब कमेंट्स करके ट्रोल भी कर रहे हैं। किसी का कहना है कि ये आउटफिट वल्गर लग रही है तो किसी को डरावनी। वहीं कुछ लोग तो सोनम कपूर को रणवीर सिंह से न मिलने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं।

सोनम कपूर ने इस फोटोशूट को सोशल एकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मेरी दोस्त इस पैशन प्रोजेक्ट पर पांच साल से काम कर रही थीं। उन्होंने इसे सेलीब्रेट करने के लिए शानदार ओपनिंग डिनर होस्ट किया था।”

ये तो हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर आए दिन अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट के चलते चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार तो उनका ये स्टाइल देखकर लोगों का सिर ही पूरी तरह से घूम गया है। उनकी इस आउटफिट को देखकर लोग ये समझ हीं नहीं पा रहे हैं कि वो क्या समझाना चाह रही हैं।

हालांकि इस ड्रेस के साथ सोनम कपूर के ओवर लुक की बात करें तो वो इस अतरंगी ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल ऊपर की तरफ बांधे हुए हैं। इसके साथ ही रेड लिप्स्टिक और खूबसूरत ईयरिंग्स भी ड्रेस के संग खूब जंच रहे हैं।
(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें –
पति आनंद अहूजा के रोमांटिक पोस्ट पर कमेंट कर बुरी फंसी सोनम कपूर, फैंस ने किया ट्रोल
देखिए सोनम कपूर के लंदन वाले आलीशान घर के अंदर की तस्वीरें, बेहद रॉयल है इंटीरियर
निक्की तंबोली ने ट्यूब टॉप के साथ सीक्वेंस वर्क साड़ी पहन कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट, देखिए PICS
अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…