फॉलो करें ये टिप्स
आंखों के नीचे लगाएं फाउंडेशन और कंसीलर
सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें और प्राइमर लगा लें। अब अपने चेहरे पर थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं और फिर इसके बाद आंखों के नीचे थोड़ा सा लिक्विड कंसीलर लगाएं, ताकि आपके डार्क सर्कल कवर हो जाएं। इसके अलावा आपको अपने चेहरे पर कहीं और स्पॉट दिखाई दे तो इसे वहां भी लगाएं। इसके बाद मेकअप ब्लेंडर से कंसीलर को ईवन कर लें। हालांकि, जहां जरूरत नहीं है वहां पर कंसीलर को ना लगाएं नहीं तो आपकी स्किन अनईवन दिखाई देने लगेगी।
लूज पाउडर
अपनी उंगली पर थोड़ा सा लूज पाउडर लें और कंसील एरिया को फिक्स करें। इसके बाद मीडियम साइज के ब्लेंडिंग ब्लश से कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और कवरेज देने के लिए ब्रश को पूरे चेहरे पर लगाएं।
ब्लश
इसके बाद ब्लश ब्रश लें और लाइट पिंक टिंटेड ब्लश को अपने गालों पर लगाएं और अपनी नाक पर भी लगाएं। इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
ब्रो को डिफाइन करें
ब्रो आपके चेहरे का की फीचर होती हैं और इस वजह से ब्रो को अच्छे से डिफाइन करें। इसके बाद ब्रो को अच्छे से फिल करना भी जरूरी है। आप चाहें तो इसके लिए अपने पुराने मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपस्टिक
अब अपने होठों पर न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाएं। आप चाहें तो अपनी पसंद का कोई दूसरा लिपस्टिक का शेड भी लगा सकती हैं ताकि आपके लिप्स नेचुरल और खूबसूरत लगें।
चेहरे को हाइलाइट करें
अब इसके बाद अपने चेहरे को हाइलाइट करें। इसके लिए आप माइल्ड गोल्डन टिंट हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे लगाने के लिए हाइलाइटर ब्रश का प्रयोग कर सकती हैं। इसे अपनी नाक पर और गालों को हाई प्वाइंट्स पर, आइब्रो के नीचे और फॉरहेड और चिन पर लगाएं।