न्यू मॉम सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर पहली बार बेटे के जन्म के बाद अपनी कंप्लीट फैमिली पिक शेयर की है और साथ ही अपने बेटे का नाम भी लोगों के साथ शेयर किया है।
सोनम ने अपनी, आनंद की और अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आनंद की गोदी में उनका बेटा है और वो सोनम को किस करते नजर आ रहे हैं। न्यू पेरेंट्स की ये तस्वीर वाकई खूबसूरत है और साथ ही पोस्ट के साथ कैप्शन में कपल ने अपने बेटे के नाम के बारे में भी बताया है। कपल ने बेटे का नाम रखा है वायु कपूर आहूजा।
सोनम ने कैप्शन में लिखा है, जिसने हमारे जीवन में नई सांस भर दी है…हनुमान और भीम की तरह साहस और शक्ति से भरने वाले….जो कुछ भी पवित्र है, जीवन देनो वाला है और हमारा है, हमारे बेटे वायु कपूर आहूजा को आशीर्वाद दीजिए।
इस पोस्ट में सोनम कपूर ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने बेटे के लिए ये नाम क्यों चुना है। सोनम ने लिखा है, हिन्दू शास्त्रों में वायु पांच तत्वों में से एक है। वो सांस के देवता हैं। वो भगवान हनुमान, भीम और माधव के धार्मिक पिता हैं। आगे सोनम ने ये भी बताया है कि प्राण वायु है और सभी ईश्वर इंद्र, शिव और काली इससे जुड़े हैं।
तस्वीर में सोनम ने जहां यलो कलर का अनारकली सूट पहना है, वहीं आनंद ने सेम शेड का कुर्ता स्टाइल किया है। न्यू पेरेंट ने अपने बेटे को भी सेम यलो कलर के कवर में लपेटा है। इस मौके के लिए सोनम, आनंद और वायु का आउटफिट एक्ट्रेस ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से चुना था।
सोनम कपूर ने पिछले महीने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था और ये पहली बार है जब लोगों को उनके बेटे की झलक मिली है।
ये भी पढ़े-
सोनम कपूर ने इस तरह से पति आनंद को दी थी अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी