6 महीने का हुआ सोनम कपूर का बेटा वायु, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल वीडियो
6 महीने पहले सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने बेटे वायू का स्वागत किया था। दोनों तब से ही 9वें आसमान पर हैं और काम के बीच में जगल करते हुए अपने बेटे को भी वक्त दे रहे हैं और पेरेंट्स का फर्ज भी निभा रहे हैं। हालांकि, सोनम कपूर ने भले ही बेटे वायु की वीडियो और तस्वीर शेयर जरूर की है लेकिन उन्होंने बेटे के चेहरे को छिपा कर भी रखा है। दरअसल, सोनम कपूर का बेटा आज 6 महीने का हो गया है और इस वजह से उन्होंने इस खास मौके पर बेटे की वीडियो और फोटो शेयर की है।
सोनम कपूर ने शेयर की बेटे की फोटो और वीडियो
इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम कपूर ने बेटे वायु की तस्वीर और वीडियो को शेयर किया है। पहली तस्वीर में वायु सोनम कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस तस्वीर में येलो नाइट सूट में दिख रही हैं और वायु व्हाइट कलर के वन साइड में नजर आ रहे हैं। दोनों ही तस्वीर में खिलोने से खेलते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी वीडियो में वायु क्रॉल करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, ”मेरा बेटा 6 महीने का हो गया है। यह दुनिया की सबसे अच्छी जॉब है। मेरी सबसे अच्छी ब्लेसिंग। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे बेटे। तुम्हारे पापा और मुझे इससे अच्छा और कुछ नहीं मिल सकता था।”
पेरेंट्स ड्यूटी एन्जॉय कर रहे हैं सोनम और आनंद
मशहूर एक्ट्रेस और उनके entrepreneur पति आनंद अहूजा ने पिछले साल अगस्त में बेटे का स्वागत किया था। सोनम कपूर इसके बाद से ही फैंस के साथ बेटे की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती आ रही हैं लेकिन उन्होंने किसी भी तस्वीर में बेटे का चेहरा नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने बेटे के बड़े हो जाने तक उनका चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया है। साथ ही एक्ट्रेस हमें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू मॉमी स्किनकेयर टिप्स आदि देते हुए भी नजर आती रहती हैं। वह अपने स्टाइल गेम से भी फैंस का दिल जीत रही हैं।