बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) उन फिल्मी सितारों में से हैं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच ही अपना काम शुरू कर दिया है, ताकि वो शेड्यूल पर काम खत्म कर सकें। दरअसल, हम सोनम कपूर के नए प्रोजेक्ट ब्लाइंड की बात कर रहे हैं। जनवरी 2021 में एक्ट्रेस ने स्कॉटलैंड में इस फिल्म की शूटिंग की थी और उस समय कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही थी और इस फिल्म से जुड़ी शूटिंग के बारे में उन्होंने हाल ही में कुछ डिटेल शेयर की हैं। इतना ही नहीं, सोनम कपूर ने इंडस्ट्री में पे गैप (Pay Gap) पर भी बात की है और कहा है कि वह इसके खिलाफ खड़ी हो सकती हैं फिर चाहे उन्हें इसके कारण कुछ रोल्स को खोना ही क्यों ना पड़े।
सोनम ने एक इंटरव्यू में अपने क्राफ्ट की अहमियत के बारे में बात की और बताया कि किस तरह से महिलाओं की स्थिति इंडस्ट्री में पहले से बेहतर हुई है लेकिन अभी भी महिलाओं का इंडस्ट्री में पुरुषों के बराबर आने में समय लगेगा। सोनम ने इंडस्ट्री में पे गैप को बेहूदा बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ खड़ी हो सकती हैं। हालांकि, इस तरह के मामलों में उन्हें वो किरदार निभाने का मौका नहीं मिलेगा। सोनम ने कहा, पे गैप बेहूदा है और मैं इसके खिलाफ खड़ी हो सकती हूं लेकिन इस वजह से मुझे कुछ रोल्स नहीं मिलेंगे और मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है। मैं ऐसा करने के सक्षम हूं। मैंने पिछले 2-3 सालों में ये अहसास किया है कि मैं किसी को जज नहीं कर सकती हूं। मेरे पास सुविधाएं है और इस वजह से मुश्किल चुनाव करना मेरे लिए बहुत कठिन नहीं है।
इसके अलावा इंटरव्यू में सोनम ने अपनी आने वाली फिल्म ब्लाइंड के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और इसके लिए वह सुबह से लेकर देर रात तक शूट करती थीं। इस फिल्म में सोनम ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी, जो एक सीरियल किलर की तलाश में है। विकलांग पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए सोनम शूटिंग के दौरान व्हाइट लेंस पहना करती थीं, जिससे उनका विजन पूरी तरह से ब्लॉक हो जाता था। सोनम ने बताया कि फिल्म की तैयारी उन्होंने जूम कॉल्स पर की और फाइट सीन की प्रैक्टिस उन्होंने ब्लाइंड फोल्ड के साथ की।
सोनम ने बताया कि हम दोपहर में 3 बजे से रात के 4 बजे तक शूट किया करते थे और सुबह उठ जाया करते थे।
सोनम ने स्कॉटलैंड में शूटिंग के दौरान कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे, जिनमें वह फिल्म की तैयारी करते हुए नजर आ रही थीं। उनकी तस्वीरों में वह डायरेक्टर शोम मखिजा के साथ भी दिखाई दे रही हैं, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके एफर्ट्स को दर्शा रहा है। फिल्म में सोनम के साथ एक गाइड डॉग भी नजर आएगा और उसकी कई तस्वीरें सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ब्लाइंड फिल्म को सुजॉय घोष, अविशेक घोष, मनीषा वी, पिंकेश नहर, सचिन नहर और ह्यूनवू थॉमस किम प्रोड्यूस कर रहे हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!