बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वैसे तो सोनम की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाती हैं, लेकिन वह हमेशा अपने फैशन स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं।
लेकिन इस बार फिर सोनम कपूर चर्चा में हैं, लेकिन इसकी वजह बिलकुल अलग और खास है। बी टाउन की यह डीवा किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में स्पीच देंगी। ऐसा करने वालीं वह एकमात्र भारतीय बन गई हैं।
इस शाही कार्यक्रम में क्या-क्या होगा?
इस शाही कार्यक्रम में वह लियोनेल रिची, कैटी पेरी और टॉम क्रूज जैसे इंटरनेशनल आइकन के साथ मंच साझा करती नजर आएंगी। यह निश्चय ही उसके लिए और साथ ही भारत के लिए भी गर्व की बात है। बता दें, यूनाइटेड किंगडम में विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स III का कोरोनेशन कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा। 6 मई को वेस्टमिंस्टर एब्बे में राजा और रानी के राज्याभिषेक के बाद, 7 मई को विंडसर कैसल में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। ह्यूग बोनेविले द्वारा आयोजित, संगीत समारोह में जनता के 20,000 सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोग शामिल होंगे।
इस उत्सव समारोह में कैटी पेरी, लियोनेल रिची, एंड्रिया बोसेली, सर ब्रायन टेरफेल, फ्रेया राइडिंग्स, एलेक्सिस फ्रेंच जैसे कलाकार शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, सोनम ने कहा, “किंग चार्ल्स के संगीत और कला के प्रति प्रेम का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम के लिए कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होना एक सम्मान की बात है।”

वेरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम कपूर ‘कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर’ को पेश करने के लिए स्पोकन वर्ड परफॉर्मेंस देने के लिए स्टेज पर आएंगी। ये बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन में रहती हैं। वह समय-समय पर इंडिया आती रहती हैं।
बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर 20 अगस्त को एक बेटे की मां बनी थीं, जिनका नाम उन्होंने वायु (Vayu) रखा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय मैटरनिटी लीव पर हैं और वो इन दिनों अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स