सोनम कपूर अपनी प्री-प्रेग्नेंसी मॉमी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में अपने दोस्तों के लिए एक बेबी शॉवर का आयोजन किया था और अब वह भारत में एक बार फिर बेबी शॉवर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां तक कि सबको इंवाइट्स भी भेजे जा चुके हैं और हमने सुना है कि आलिया से लेकर दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड के मेजर सेलेब्स 17 जुलाई को उनके बेबी शॉवर में शामिल होंगे। अब यह सही में काफी एपिक साउंड कर रहा है।
इसी बीच बीती रात को एक्ट्रेस कुछ महीनों बाद लंदन से वापस लौटी हैं और अपने एयरपोर्ट लुक से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस दौरान सोनम कपूर येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दीं तो चलिए आपको बताते हैं कि उनके लुक के बारे में क्या चीज हमें पसंद आई है।
आप सोनम कपूर हैं तो सभी लुक्स मैटर्निटी लुक्स हो सकते हैं
सोलिड कलर और luxe सिल्हेटॉज के साथ सोनम कपूर की मेटर्निटी वॉरड्रोब से आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं (चाहें आप प्रेग्नेंट ना भी हों) और पिछली रात वह जिस येलो ड्रेस में दिखाई दीं, वो भी कुछ अलग नहीं है। स्टार मुंबई एयरपोर्ट पर बटरनट येलो ड्रेस में दिखीं और हम उनके लुक को देखकर काफी ऑब्सेस्ड हो गए हैं।
सोनम कपूर की इस मिडी ड्रेस पर ड्रमैटिक स्लीव्स हैं और रूमी सिल्हेटॉज हैं जो इसे अभी के उमस वाले मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है। साथ ही ड्रोप शोल्डर कट कुछ ऐसा है, जिसे हर कोई एलिगेंस के साथ कैरी नहीं कर सकता है लेकिन हम यहां सोनम कपूर की बात कर रहे हैं। उन्होंने इसे बहुत ही अच्छे से कैरी किया है और इस ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
सोनम ने अपने लुक को सॉफ्ट कर्ल्स और मिनिमल एक्सेसरी के साथ कंप्लीट किया है और इस वजह से सारा फोकस उनकी खूबसूरत मिडी ड्रेस पर ही है। दरअसल, एक्ट्रेस चिक आउटफिट्स को एवेंट ग्रेड ब्रांड्स से ले रही हैं और उन्हें मेटर्निटी ट्विस्ट दे रही हैं। यह प्रेग्नेंसी फैशन पर बहुत ही अच्छा और कूल टेक है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द बनने वाली मां को अपने फैशन से इंस्पायर कर रही हैं।