सोनम कपूर बनने वाली हैं मां, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ शेयर की Pics
सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस और उनके पति आनंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ ये उत्साहजनक जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बहुत ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और हम दोनों के लिए बहुत ही खुश हैं।
इन तस्वीरों में सोनम कपूर, आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई नजर आ रही हैं। वह ब्लैक बॉडीसूट में बहुत ही अच्छी लग रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ”फॉर हैंड्स, टू रेज यू द वेरी बेस्ट वी कैन। दो दिल। जो तुम्हारे दिल के साथ धड़कते हैं, रास्ते में हर कदम पर। एक परिवार जो तुम्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट करेगा। हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं”।
जैसे ही उन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया वैसे ही उनकी कजिन खुशी और अंशुला कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं, हम बेबी का इस दूनिया में आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वाणी कपूर, दिया मिर्जा, रवीना टंडन, शनाया कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, ताहिरा कश्यप और अन्य ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।
सोनम और आनंद आहूजा ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी। दोनों पहली बार 2015 में लंदन में मिले थे, जब सोनम वहां अपनी एक फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ब्लाइंड में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म को शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया है और यह 2011 में रिलीज हुई कोरियन थ्रिलर फिल्म का बॉलीवुड रीमेक है, जिसकी कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कार एक्सीडेंट के बाद अपनी आंखें खो देती है। इस दौरान उसके अन्य सेंस डेवलप हो जाते हैं जिसकी मदद से वह पुलिस की इंवेस्टिगेशन में मदद करती है।