शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में अपने स्टिंट से खास पहचान मिली है। आज के वक्त में एक्ट्रेस कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं और इन्ही में से एक सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी शामिल है। शहनाज गिल पंजाब से हैं और कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि रीजनल इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था। इतना ही नहीं उन्हें उनकी फिल्म के प्रीमियर में भी इंवाइट नहीं किया गया था। इसके बाद अब सोनम बाजवा ने भी पंजाब इंडस्ट्री में अपनी स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है औऱ बताया कि उन्होंने भी ऐसी चीजों का सामना किया है।
बता दें कि सोनम बाजवा ने पंजाब इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2013 में बेस्ट ऑफ लक फिल्म से की थी। इसके बाद वह कई पंजाबी फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने कुछ हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। एख्ट्रेस ने पीटीसी पंजाब फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का भी खिताब अपने नाम किया है और उन्हें यह खिताब फिल्म अर्दब मुटियारे के लिए मिला था।
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने बताया कि उन्हें भी पंजाबी इंडस्ट्री में साइडलाइन कर दिया गया था और उन्होंने शहनाज गिल द्वारा किए गए दावों पर कहा, ”तो इंडस्ट्री में जब इसे टाला जाता था और बड़े और कामयाब सेलेब्स को अहमियत दी जाती थी तो सच कहूं तो इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि मैंने इससे कहीं ज्यादा बुरा देखा था। मैंने ये भी देखा है कि मेकर्स मुझे फिल्म से निकाल देते थे और मुझे इसकी जानकारी भी नहीं होती थी, तो मैंने इस तरह का वक्त भी देखा है लेकिन इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।”
इस दौरान सोनम ने कहा कि उन्होने ऐसी परिस्थिति का सामना इस वजह से किया है क्योंकि वह अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं करती और गोरी चिट्टी नहीं हैं। उन्होंने कहा, जब मैं बढ़ी हो रही थी तब मैुझे मेरे स्किन कलर के कारण काफी बुली किया गया है क्योंकि पंजाबी होने के बाद भी मैं गोरी चिट्टी नहीं हूं। यहां तक कि मेरे कुछ रिश्तेदारों ने मुझे इस वजह से कभी अपने घर नहीं बुलाया। मैंने बढ़े होते वक्त उनके घर कभी नहीं देखे। लेकिन जब मैंने अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिक किया तो वो मुझे अब अक्सर अपने घर बुलाते रहते हैं लेकिन अब मेरी नजर में उनकी कोई इज्जत नहीं है। इस वजह से ये जिंदगी है और हर कोई इंडस्ट्री में मौजूद लोगों की इज्जत करता है।
हालांकि, सोनम ने कहा कि वह खुद को बदलेंगी और इंडस्ट्री में मौजूद लोगों के जैसी नहीं बनेंगी।