बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को हमने ज्यादातर सिंपल सोवर मेकअप लुक में ही देखा है। वैसे ज्यादातर सेलेब्स सुंदर दिखने के लिए हैवी मेकअप भी करती हैं। लेकिन सोनाक्षी को लाइट मेकअप करना ही पसंद है। वैसे उनके फैशन सेंस के साथ उनका मेकअप सेंस भी काफी कमाल का है और सबूत के तौर पर आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते हैं। एक से बढ़कर एक कमाल के टिपिकल इंडियन फीचर्स के साथ ग्लैमरस मेकअप लुक्स की तस्वीरें मिलेगी, जिनसे आप मेकअप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा के इन मेकअप लुक्स से लें इंस्पिरेशन Sonakshi Sinha Makeup Looks Perfect For Any Occasion in Hindi
ऑफिस में पार्टी है या फिर कोई वेडिंग फंक्शन, अगर आप अपने मेकअप लुक को लेकर कंफ्यूज है तो समझिए आपकी तलाश पूरी हो चुकी है। क्योंकि यहां हम आपको सोनाक्षी सिन्हा के 3 ऐसे ट्रेडी मेकअप लुक (Sonakshi Sinha Makeup Looks) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप लगभग किसी भी ओकेजन के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए पार्टी में सिर्फ आप ही आप नजर आएंगी।
पार्टी ग्लैम लुक
अगर आप हैवी मेकअप नहीं करना चाहती है, लेकिन फिर भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा का ये पार्टी ग्लैम लुक अपना सकती हैं। आप खुद ही देख सकते हैं कि कैसे इस हैवी इम्ब्राइडरी ड्रेस के साथ उन्होंने अपने मेकअप को बैलेंस किया है। सिर्फ़ कॉपर कलर का आईशैडो, काजल कोटेड लैशेज़, ब्लश, हाईलाइटर और लाइट पीच लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने पार्टी ग्लैम लुक को कंप्लीट किया है।
फ्रेश फेस लुक
वैसे आजकल नो-मेकअप लुक (No makeup look) का ही ट्रेंड है और सोनाक्षी सिन्हा के इस फ्रेश फेस लुक से आप भी इंस्पीरेशन ले सकते हैं। इस तरह के न्यूड मेकअप आपको सिंपल, सोवर और गॉर्जियस लुक देता है। इसकी खासियत है कि हर तरह के आउफिट और साथ ही पार्टी-फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। सोनाक्षी सिन्हा के फ्रेश फेस लुक के लिए मेकअप करते समय आईशैडो से लेकर के लिपस्टिक तक सभी पेस्टल रंग बेज, पीच रोज, न्यूड और बाकी बेसिक न्यूड शेड्स का ही इस्तेमाल करें। इस तरह के मेकअप से आपको नैचुरल ग्लोइंग लुक मिलता है।
बोल्ड स्मोकी आईज लुक
अगर आप नाइट पार्टी के लिए मेकअप लुक की तलाश में तो सोनाक्षी सिन्हा का ये बोल्ड स्मोकी आईज वाला लुक खुद पर ट्राई कर सकती हैं। इस लुक के लिए अपने आईज पर खासतौर पर ध्यान दें और उसे हाईलाइट करें। आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए ब्लैक और सिल्वर आई शैडो को ब्लेंड करें और ऊपर पीच कलर से कवर करें। इसके बाद अपर और लोवर लैश लाइन पर काजल लगाएं। अपने मेकअप के बाकी हिस्सों में, चेहरे को फुल कंटूर करें, गालों पर ब्लश और ब्राउन कलर की मैट लिपस्टिक लगाकर कंप्लीट करें। इस तरह के मेकअप आप भी ट्राई कर सकतीं हैं जिससे आप भी दिखेंगी यूनिक और बोल्ड।
POPXo की सलाह – सोनाक्षी सिन्हा की तरह परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –