सलमान खान के फैन्स बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि एक्टर के कई सीरियस अफेयर के बाद भी उनकी लाइफ में शादी के लिए कोई पार्टनर नहीं है। एक्टर अब तक संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ अपने रिश्तों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। जहां कैटरीना और संगीता आज भी एक्टर के साथ दोस्ताना रवैया रखती हैं, वहीं ऐशवर्या की लाइफ में सलमान पूरी तरह से भूले हुए चैप्टर हो चुके हैं। इन सब में सोमी अली एक्टर की वो गर्लफ्रेंड हैें जो आज भी सलमान से जुड़े अपने रिश्ते के बारे में डिटेल्स लोगों को देती रहती हैं और इस वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
अब सोमी ने सलमान और संगीता के रिलेशनशिप टूटने के कारण खुद को बताया है। बता दें सलमान और संगीता का रिलेशनशिप इनकी शादी के ठीक पहले टूट गया था और सलमान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की शादी के कार्ड छप चुके थे। अब इस बारे में सोमी ने कहा है, ‘शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन संगीता ने सलमान को मेरे अपार्टमेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। सलमान ने संगीता के साथ जो किया, वही मेरे साथ हुआ।’ आगे सोमी ने कहा, “इसे कर्म कहते हैं, जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे इसके बारे में समझ आया।”
इसके अलावा, सोमी ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में आने के पीछे सलमान पर क्रश होना था क्योंकि उन्होंने एक्टर के साथ अपनी शादी होते हुए सपने में देखा था। उन्होंने कहा कि वह अभिनेता से शादी करने आई थीं। हालाँकि, सोमी ने दावा किया कि वह सलमान के साथ 8 साल रिलेशनशिप में रही जिसमें एक्टर ‘प्यार और देखभाल’ दिखाने के बहाने उसका शारीरिक शोषण करते थे।
सोमी के बाद सलमान की लाइफ में आई ऐश्वर्या ने भी अपने इंटरव्यू में ये कहा है कि एक दिन वो उन्हें मारते थे और दूसरे दिन वो उठकर ऐसे सेट पर जाती थी जैसे उन्हें कोई दिक्कत न हो।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स