ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ये 6 बेसिर-पैर के TV Ads देखकर आप भी सिर पीट लेंगे!

ये 6 बेसिर-पैर के TV Ads देखकर आप भी सिर पीट लेंगे!

TV ads तभी सफल हैं जब इन्हें देखने के काफी समय बाद भी ये हमारे ज़ेहन में अपनी छाप छोड़ दें। उनका punch-line हमारी ज़बान पर रहे। पर साथ ही ये भी ज़रूरी है कि वो ads अपने products को स्पष्ट कर पा रहे हों। आए दिन हम ऐसे ads देखते हैं जिसके खत्म होने पर ही उसके प्रोडक्ट का पता चलता है और फिर मन में सवाल आता है कि ये ad बना ही क्यों? बीते दशक में ऐसे ads की भरमार थी, हम आपको बता रहे हैं हाल ही में आए कुछ ads के बारे में जो बे-सिर-पैर के लगते हैं।

1. Thums Up – आज कुछ तूफानी करते हैं

एक तूफानी कोल्ड ड्रिंक के लिए सलमान ने इतनी मेहनत की, इससे अच्छा तो किसी दूसरी दुकान पर एक बार पूछ लेते। इतना रिस्क कौन लेता है भला, वो भी 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक के लिए।

https://youtu.be/fKUaiNUrimQ

2. Fanta – ऑरेंजी चटका फन का फटका

हम में से कोई भी किसी ऑडिशन के लिए जाता है तो पूरी तैयारी के साथ जाता है। ऐसे में अगर वो कैंसिल हो जाए, तो मूड खराब होना वाज़िब है। पर इनका मूड अब भी डांस करने का है। और fanta में ऐसा भी क्या है जो इसे पीते ही हम ट्रैफिक पुलिस से पंगे लेने लगेंगे?

ADVERTISEMENT

https://youtu.be/b1NUa6FU72s

3. Mountain Dew – डर के आगे जीत है

अरे कोल्ड ड्रिंक ही पी थी यार, अमृत नहीं है उसमें जो तुम्हें हर खतरे से बचा लेगा। अब इतनी ऊंचाई से कूदने की क्या ज़रूरत थी भला? अगर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद इंसान अपनी लाइफ ऐसे रिस्क में डाल सकता है तो इस handsome hunk को ऐसे ड्रिंक से दूर ही रहना चाहिए।

https://youtu.be/eG3wfRcSpus

4. Engage – Only touch!

अगर ये ad देखने में आप थोड़ी भी लापरवाही करती हैं तो आप confuse हो जाएंगी कि ये deodorant का ad है या कंडोम का।

ADVERTISEMENT

https://youtu.be/h4eBUkAVcxY

5. J K Super Cement – विश्वास है, इसमें कुछ खास है..

वो सब तो ठीक है सर, ये बताइए कि सिमेंट के ad में लड़की क्यों डांस कर रही है। आप ने भी हद कर दी न।

https://youtu.be/Gnk-hGOC55w

यह भी पढ़ें: खूबसूरत बालों के 10 Secrets जो बदल देंगे आपकी दुनिया

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: काश….हम लड़कों से पूछ पाते ये 11 सवाल !

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT