ADVERTISEMENT
home / फैशन
घूमने के शौकीनों के लिए बेस्ट है फोन चार्जर, फैन और जीपीएस वाली  यह सोलर जैकेट

घूमने के शौकीनों के लिए बेस्ट है फोन चार्जर, फैन और जीपीएस वाली यह सोलर जैकेट

क्या आपको पता है कि अभी पिछले ही दिनों अनेक सुविधाओं वाली सोलर जैकेट लॉन्च की गई है। यह जैकेट मोबाइल फोन चार्जर, जीपीएस सिस्टम और सोलर फैन यानि सोलर पंखा जैसी सुविधाओं से लैस है। अगर आपको घूमने- फिरने या पर्वतारोहण का शौक है तो यह जैकेट आपके लिए वाकई बहुत बड़ी नियामत साबित हो सकती है। 

साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने दूरदराज इलाकों में तैनात सैनिकों व वनकर्मियों के लिए एक ऐसी सोलर जैकेट तैयार की है, जो रात में टॉर्च की रोशनी देगी और इसकी जेब में बने प्वाइंट से मोबाइल चार्ज हो सकेगा। जैकेट में लगी नेम प्लेट रात के अंधेरे में चमकेगी और गर्मी होने पर इसकी पॉकेट में मौजूद सोलर फैन को चलाकर ठंडी हवा का मजा भी लिया जा सकेगा। इस जैकेट में जीपीएस भी होगा, ताकि आप अगर कहींं भटक जाएं तो रास्ता तलाश करने में आसानी हो। यह जैकेट साइंस एंड टैक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत आने वाले कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के साइंटिस्ट व सोलर एक्सपर्ट एसपी गोन चौधरी ने तैयार करवाई है। केंद्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने इस सोलर जैकेट को लॉन्च करते हुए खुद यह जैकेट पहनकर लोगों को दिखाई और इसकी विशेषताओं के बारे में बताया।

Harshvardhan

सोलर जैकेट की खासियत

इस जैकेट में पीछे की तरफ 18 माइक्रो सोलर पैनल और साथ ही रात की जरूरत के लिए बैटरी लगी है। इस सोलर प्लेट और बैटरी की मदद से जैकेट के आगे की दोनों जेबों पर लाइटें लगी हैं। इन लाइटों की मदद से रात के वक्त कहीं भी उजाला किया जा सकता है। इसमें लगी बैटरी और सोलर प्लेट की मदद से कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज भी किया जा सकेगा। इस जैकेट की लागत करीब 4 हजार रुपये है। जैकेट में ठंडे प्रदेश में प्रयोग होने वाले इंसुलेटिंग मटीरियल इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल इस जैकेट का ट्रायल पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही है। साइंस एंड टैक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने सोलर जैकेट के अलावा सोलर वॉटर प्यूरिफायर, सोलर एटीएम और सोलर बल्ब का भी विकास किया है।

ADVERTISEMENT

सोलर वाटर प्यूरिफायर

एसपी गोन चौधरी ने ही सोलर एनर्जी से चलने वाला एक वाटर प्यूरीफायर भी तैयार किया है। जो एक दिन में साफ कर देगा 400 लीटर पानी। इसमें अशुद्ध पानी से आयरन व अन्य अशुद्धियों के अलावा अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और अल्ट्रावायलेट रेज के जरिए पानी को पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त करने की व्यवस्था है। इसके लिए इन्वर्टर या बैटरी की जरूरत नहीं है। यह उपकरण एक दिन में चार सौ लीटर तक पानी साफ कर सकता है और इसमें 200 लीटर तक पानी के स्टोरेज की व्यवस्था है। इस प्यूरीफायर की लागत करीब 35- 40 हजार रुपए प्रति प्यूरीफायर है।

सोलर बायोमैट्रिक एटीएम

इस सोलर बायोमैट्रिक एटीएम से केवल अंगुली दिखाकर ही मिल जाएगा आपका पैसा। सोलर एनर्जी से चलने वाला सोलर बायोमैट्रिक एटीएम का पायलट भी तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति सीधे अपनी उंगली के इस्तेमाल से एटीएम से पैसा निकाल सकेगा। इसे ग्रामीण इलाकों में उन अनपढ़ लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो कार्ड का इस्तेमाल करके चार डिजिट का पिन दाखिल नहीं कर सकते और जिन इलाकों में बिजली की भी परेशानी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक ने अपनी दो ग्रामीण शाखाओं में इसे लगाने के लिए विभाग से संपर्क किया है। आने वाले कुछ महीनों में इसका मॉडल सामने आने की उम्मीद है।

इन्हें भी देखें –

 

ADVERTISEMENT
13 Apr 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT