भयंकर बाढ़ की वजह से केरल के हालात बहुत खराब हैं। वहां रहने वाले अपना पैसा, घरबार और यहां तक कि अपनों को भी खो चुके हैं। ऐसे में उनके पास न रहने के लिए छत है, न पहनने के लिए कपड़े हैं और न खाने के लिए भोजन। ऐसे में केरल के लोगों की मदद करने के लिए सरकार के अलावा बहुत सी कंपनियां, एनजीओ और पब्लिक में से बहुत से लोग आगे आकर पैसे, कपड़े और भोजन के लिए मदद जुटा रहे हैं। इनमें बहुत से बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो नर्म दिल बॉलीवुड सितारे, जो केरल के बेहाल लोगों की परेशानी को अपनी परेशानी समझ कर तन- मन और धन से उनकी मदद कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए हैं। सुशांत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैंक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा है, ‘जो तुम चाहते थे, वह पूरा हुआ दोस्त, तुमने मुझे इस लायक बनाया है, इसलिए अपने आप पर गर्व करना, तुमने वही किया जिसकी जरूरत थी, ढेर सारा प्यार’।
As promised my friend, @subhamranjan66, what you wanted to do has been done. You made me do this, so be extremely proud of yourself. You delivered exactly when it was needed.
Lots and lots of love. FLY🦋
Cheers 🦋🌪🌏✊🙏🏻❤️#MyKerala 🌳☀️💪🙏🏻❤️#KeralaReliefFunds pic.twitter.com/fqrFpmKNhK— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 21, 2018
इसके बाद से सुशांत सिंह केरल निवासियों की मदद के लिए एकदम तत्पर हो गए हैं और लगातार केरल में महसूस की जा रही जरूरतों के बारे में पता करके अपने ट्वविटर अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने केरल के कुछ लोगों के कॉन्टेक्ट नंबर भी पोस्ट किये हैं, जिनसे केरल संबंधित किसी भी जानकारी या मदद करने के लिए संपर्क किया जा सकता है।
We urgently require ‘DOXYCYCLINE Capsules. If you have this and could share with us, please contact us. We will make sure that they reach to the ones in desperate need in Kerala and Coorg.
Email: sushant@oninnsaei.com
Kushal 9870216187
Rishikesh 8691942583#KeralaFloodsRelief pic.twitter.com/uHh6LpfqCY— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 22, 2018
रणदीप हुड्डा
जहां एक ओर केरल और केरल के लोगों की मदद पैसा देकर की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि खुद को भी केरलवासियों की मदद के लिए न्यौछावर कर देते हैं। केरलवासियों की तन-मन-धन से मदद करने वाला एक ऐसा ही ग्रुप है खालसा एड ग्रुप। चाहे वह पेरिस अटैक हो या फिर सीरिया का संकट, इस ग्रुप ने हमेशा दुनिया भर में किसी भी विपत्ति से जूझ रहे लोगों की हर तरह से मदद की है। लेकिन खास बात यह है कि इस बार केरल आपदा के लिए बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी खालसा एड ग्रुप का पूरा साथ तन-मन-धन से दे रहे हैं। जी हां, रणदीप हुड्डा लोगों की मदद के लिए केरल पहुंच चुके हैं और जरूरतमंदों को खाना खिलाने के अलावा और भी जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं।
कुणाल कपूर
बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर की क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ने बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यो के लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है. उनका कहना है कि लोगों ने इस कार्य के लिए आगे आकर जबरदस्त सहयोग किया है। केरल इस शताब्दी की सबसे भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है। इसमें सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। कुणाल ने कहा, “सेना के असाधारण काम के अलावा ऐसे कई संगठन और गैर सरकारी संगठन हैं जो लोगों को बचाने और पुनर्वास के लिए बिना रुके, बिना थके काम कर रहे हैं। हम इन संगठनों को अपना पूरा समर्थन देना चाहते हैं, जिससे वो अपना काम और भी अच्छी तरह कर सकें।” उन्होंने कहा, “यह बहुत सराहनीय है कि बहुत सारे लोग इस कार्य के लिए योगदान और समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हमने 1.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं, लेकिन काम अभी सिर्फ शुरू हुआ है. वहां भोजन, चिकित्सा और बुनियादी सामान की आपूर्ति के लिए तत्काल आवश्यकता है. लोगों से मेरी अपील जितना संभव हो सके योगदान दें.”
These NGO’s are workin tirelessly to rehabilitate ppl. Urgnt need of food, medicines and supplies. U can help : https://t.co/N5bfEoKgMO pic.twitter.com/vvlmMxBv88
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) August 20, 2018
दिया मिर्जा
देश में प्लास्टिक पॉल्यूशन खत्म करने के लिए यूएन इंडिया के साथ काम कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जाे भी समाजसेवा के लिए पहचानी जाती हैं। दिया मिर्जा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज लिखा है कि उन्होंने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिया है, आप भी बदलाव लाने के लिए दान दें।
I just contributed to the #KeralaFloodRelief here. Hope you will too! Thank you @ketto for the opportunity to make a difference. https://t.co/QobPZRguZl
— Dia Mirza (@deespeak) August 20, 2018
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने इस बारे में ट्वीट किया, “केरल में लगातार बारिश के चलते मची तबाही भयावह है. सैकड़ों और हजारों बहन-भाई बेहद तकलीफ में हैं. हमें केरल के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जितना योगदान कर सकते हैं, उतना करना चाहिए. मैंने किया है. आपको भी जरूर करनी चाहिए.”
T 2904 – The devastation caused by incessant rain in Kerala is frightening !
Hundreds and thousands of our sisters and brothers are in deep anguish ! We must do all we can to contribute as much as we can towards the needs of the people of Kerala ..
I have .. you must too ..🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2018
जैकलिन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने केरल बाढ़ राहत कार्यक्रम के लिए काम कर रहे एनजीओ हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, “केरल में बाढ़ से हुए विनाश को देखकर मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना जरूरतमंद लोगों के साथ है. मैंने हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के जरिए दान देने का फैसला किया है।”
Kerala is on red alert and Habitat for Humanity India is helping those who are stranded! I urge everyone to help those in need..
Donate now: https://t.co/cEKoD9BFOa— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) August 18, 2018
ऋषि कपूर- रणबीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और उनके बेटे रणबीर कपूर भी केरल के लिए आगे आए हैं और उन्होंने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बड़ी रकम डोनेट की है। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। ऋषि कपूर ने रणबीर के साथ ही केरल के लोगों के लिए पैसे दान किए और साथ में अपने करीबियों और फॉलोवर्स से भी इस दुख की घड़ी में केरल के लोगों की मदद करने की गुहार लगाई है। ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा कि इस दुख की घड़ी से उबरने में हमें ही केरल की मदद करनी होगी। ऋषि कपूर ने अपनी ट्वीट में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील करते हुए लिखा है, “कृपया सभी लोग बाढ़ की विपदा से निपटने के लिए केरल के लोगों की दान देकर मदद करें। भगवान के देश में आज यह आपदा आई है। हमें ज़रूरत है कि हम इसे फिर से ठीक हालत में लाने की कोशिश और सहयोग करें। रणबीर और मैंने ये कोशिश की है। अब सबकुछ आप पर निर्भर करता है।”
An appeal. Please kindly help the Kerala flood situation by your donation. Gods own country is in peril today. We need to resurrect it. Ranbir and me did it. It’s up to you now. 🙏
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 21, 2018
इन्हें भी देखें –
ये हैं अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश करने वाली बॉलीवुड की 11 सिंगल मदर्स
जानलेवा बीमारी कैंसर से संघर्ष करने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स ने की भारत रत्न की मांग
अमिताभ बच्चन ने चम्पी गीत गाकर लोगों का जीता दिल, देखें कितना मस्त है वीडियो