शोभिता धुलीपाला मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं और वह कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पोनियिन सेलवन 2 में नजर आई थीं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा शोभिता पिछले कुछ वक्त से नागा चैतन्य को डेट करने के कारण भी सुर्खियों में आती रही हैं। शोभिता और नागा की साथ में छुट्टियां मनाने और फिर लंदन में साथ में लंच करते हुए की तस्वीरें वायरल हुई थीं और इसकी वजह से ही दोनों की एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें सामने आई थीं। ऐसे में कई लोगों ने शोभिता पर घर तोड़ने का आरोप लगाया क्योंकि नागा और समंथा प्रभू ने एक दूसरे को तलाक दे दिया है और लोगों का मानना है कि इसका कारण शोभिता हैं।
इसी बीच अब आखिरकार शोभिता ने नागा को डेट करने पर बात की है। दरअसल, एक एंटरटेनमेंट डेली के मुताबिक अपनी फिल्म पोलियिन सेलवन 2 के प्रमोशन के दौरान उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा, ”वो लोग जो बिना जानकारी के बोलते हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें मुझे कोई जवाब देने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत है क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं और ये किसी का बिजनेस नहीं है।”
शोभिता से पहले नागा चैतन्य ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि थर्ड पर्सन को बिना मतलब है मामले में घुसाया जा रहा है और ये भी कहा था कि समंथा और उनके तलाक को एक साल हो गया है और दोनों पिछले दो सालों से अलग रह रहे हैं। बता दें कि चैतन्य और समंथा के सेपरेशन के बाद दोनों के फैंस का दिल टूट गया था। एक्टर ने कहा था, ”जब चीजें मीडिया की नजरों में आईं तभी मुझे बुरा लगा और पता है इससे ज्यादा खराब मुझे क्या लगा कि वह किसी तीसरे को इसके बीच में ला रहे हैं जिसे वो बिना कारण के मेरे अतीत से जोड रहे हैं।”