केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) राजनीति का हिस्सा बनने से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नामी चेहरा थीं। एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी के तौर पर स्मृति को घर- घर में पहचाना जाने लगा था। राजनीति के गलियारे में कदम रखने के बाद से स्मृति ईरानी हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में सबरीमाला मंदिर विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि क्या कोई खून से सने सैनिटरी नैपकिन को अपने दोस्त के घर लेकर जाता है? हालांकि कुछ लोग उनके इस बयान की काफी आलोचना कर रहे हैं। इस पर स्मृति ने काफी हाजिरजवाबी से उन लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे कई पोस्ट्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आप भी उन्हें ‘मीम क्वीन’ कहने लगेंगे। स्मृति ईरानी पर बने ये मीम्स (memes) वाकई कमाल के हैं।
1. सबरीमाला विवाद पर शांति
सबरीमाला मंदिर विवाद पर कई तरह की बहस हुई, अलग- अलग लोगों ने अपनी राय रखी और वे ट्रोलिंग का शिकार भी हुए। इन्हीं ट्रोल्स का शिकार स्मृति ईरानी भी हुई थीं पर उन्होंने अपने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की यह फोटो शेयर कर सबका मुंह बंद कर दिया है।
सबरीमाला मंदिर विवाद : सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हुआ फेल
2. हंसती- खिलखिलाती स्मृति
हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है और शायद स्मृति ईरानी अपनी असल ज़िंदगी में इस फिलॉसफी को काफी फॉलो भी करती हैं। इस फोटो के कैप्शन में स्मृति ने मज़ाक में लिखा है, ‘आपके चेहरे की खुशी, जब आपको पता चले कि मंडे है।’
3. वजन का क्या कहना!
स्मृति ईरानी का वजन अचानक से बढ़ना शुरू हुआ था, जिसकी वजह से भी उनको काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि, यह अच्छी बात है कि स्मृति मजाक को मज़ाक की तरह लेना जानती हैं। यह GIF शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब डॉक्टर कहे कि आपको वजन कम करने की ज़रूरत है।’
4. माचिस पर भी हैं बड़ी बहू
स्मृति ईरानी को आज भी लोग ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल की तुलसी के तौर पर याद करते हैं। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि माचिस की यह डिब्बी बनाने वाला भी स्मृति ईरानी का बड़ा फैन रहा होगा। इसके कैप्शन में स्मृति ने भी पूछा है कि आखिर यह बनाया किसने है।
5. कभी वे स्पोर्ट्स भी खेलती थीं
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक्टिंग स्किल्स और पॉलिटिक्स की उनकी समझ से तो आप वाकिफ ही हैं, अब इस फोटो को देखकर तो लग रहा है कि वे स्पोर्ट्स में भी काफी आगे रही हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘कभी मैं स्पोर्ट्स भी खेलती थी… और जीत तब भी संभव थी… ।’
6. क्योंकि वे फोटोशूट भी करवाती थीं
स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी अक्सर स्मृति के पुराने दिनों की फोटो शेयर करते हैं। उन्हीं में से एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ‘क्योंकि मेरा भी कभी फोटोशूट हुआ था।’
7. नाम में क्या रखा है
हाल ही में यूपी के शहर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काफी ट्रोल किया गया। कई जाने- माने लोगों के विदेशी नामों को बदलने वाले मीम इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे। किसी ने स्मृति ईरानी का ऐसा ही मीम शेयर किया तो स्मृति ने कैप्शन में लिखा, ‘सैटरडे का शगुन।’
8. संडे के बाद क्यों है मंडे
स्मृति ईरानी की टाइमलाइन पर ऐसे कई फोटो, वीडियो और GIF देखने को मिल जाएंगे, जिनमें वे फ्राइडे- सैटरडे की मस्ती की बात तो करती हैं पर संडे आते- आते मंडे के बारे में सोचकर परेशान भी हो जाती हैं। ऐसा ही एक GIF शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जब कोई आपको याद दिलाए कि कल मंडे है।’
9. श्श्शश कोई है…
भले ही स्मृति ईरानी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं मगर उनके दिल में आज भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी जिंदा है। वे अक्सर अपनी टाइमलाइन पर एकता कपूर की फोटो या अपने पुराने टीवी सीरियल के क्लिप्स शेयर करती रहती हैं। यह भी उन्हीं में से एक है।
क्या आप भी स्मृति ईरानी की तरह खुद पर बने मजाक को मजाक के तौर पर ही लेते हैं या नाराज़ हो जाते हैं?