ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री

स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री

टीवी की दुनिया की जानीमानी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी की जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रही है। वह मई 2014 से ही केंद्रिय मंत्रालय में मत्री हैं लेकिन इससे पहले वह टीवी की आदर्श बहु में से एक थीं। हालांकि, टीवी की आदर्श बहु बनने से पहले स्मृति मॉडलिंग की दुनिया की IT Girl थीं। एक महिला और इतने सारे किरदार!

वैसे तो हमारे लिए स्मृति को कॉटन साड़ी के अलावा किसी अन्य आउटफिट में इमेजिन कर पाना मुश्किल है लेकिन हम यहां उनकी मॉडलिंग के दिनों की कुछ शानदार तस्वीरें लाए हैं जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इतना ही नहीं हॉट बिकिनी में भी स्मृति ईरानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जब एक्ट्रेस अपने शुरुआती 20’s में थीं तो उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। यहां देखें उनकी मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें।

Instagram
Instagram
Instagram
Instagram
Instagram

इतना ही नहीं मेरे हाथ स्मृति ईरानी की रैंप वॉक की भी एक वीडियो लगी है और इसमें वह मेजर मेन करेक्टर एनर्जी दे रही हैं। यहां देखें –

स्मृति ईरानी की जर्नी

अगर आप स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह अपनी सभी अचीवमेंट्स पर कितना प्राउड महसूस करती हैं। अपने मॉडलिंग के दिनों से लेकर शोज तक वह हर चीज के बारे में इंस्टाग्राम पर बात करती हैं। एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा था कि उन्होंने तभी कमाना शुरू कर दिया था जब वह 10वीं में थीं। लेकिन उनके सपने बड़े थे। उन्होंनो सोशल नोर्म्स को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया और ग्लैमर वर्ल्ड में अपना लक ट्राई किया।

ADVERTISEMENT

भले ही स्मृति ने मिड इंडिया न जीता हो लेकिन उन्हें एकता कपूर के टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी में काम करने का मौका जरूर मिला था। यहां तक कि आज तक उन्हें तुलसी के नाम से जाना जाता है। कुछ सक्सेसफुल टीवी शो के बाद स्मृति ने पॉलिटिक्स में अपना हाथ आजमाया था और आज वह भारतीय सरकार का जाना-माना चेहरा हैं।

स्मृति ईरानी की यह जर्नी किसी इंस्पीरेशन से कम नहीं है। अब वह कौन सा नया रोल लेती हैं, यह देखने का हम इंतजार नहीं कर सकते हैं।

24 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT