ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
/Slumdog Millionaire fame Freida Pinto announces her pregnancy with fiancée, 'स्लम डाॅग मिलियनेयर' फेम फ्रीडा पिंटो हैं प्रेगनेंट

‘स्लम डाॅग मिलियनेयर’ फेम फ्रीडा पिंटो बनने वाली हैं मां, फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड सितारों से भरी हॉलीवुड फिल्म ‘स्लम डाॅग मिलियनेयर’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, फ्रीडा पिंटो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अचानक एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया। बता दें कि फ्रीडा पिंटो प्रेगनेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये फैंस को दी। तस्वीरों में फ्रीडा के साथ उनके मंगेतर कोरी ट्रैन भी नजर आ रहे हैं। वह अपने मंगेतर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इन तस्वीरों में कपल मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है।
https://hindi.popxo.com/article/kasautii-zindagii-key-anurag-cezanne-khan-says-shweta-tiwari-was-my-first-and-last-mistake-in-hindi-956035
इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई इन तस्वीरों में फ्रीडा पिंटो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बेबी ट्रैन आने वाला है।’ इसकी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया। इस दौरान फ्रीडा पिंटो ने ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है। वहीं दूसरी तस्वीर में फ्रीडा और कोरी एक दूसरे को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं। 

तस्वीरों के बहार आते ही दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। फैंस के साथ कई सेलेब्स भी दोनों को इस खुशी की बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “ओह माई गॉड, फ्रीडा और कोरी बधाई। मैं सच में चिल्ला रही हूं और डांस कर रही हूं।” मृणाल की तरह और भी कई सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी।

बता दें कि फ्रीडा और कोरी की अभी शादी नहीं हुई है। एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद नवंबर 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी। उस समय  फ्रीडा पिंटो ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर कोरी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “अब सब कुछ सेंसिबल लग रहा है। जिंदगी, ये दुनिया, वह आंसू और कोशिशें, सभी समझ आने लगा है। बुद्धिमान लवर्स ने प्यार के बारे में जो कुछ भी कहा था वो सब समझ आने लगा है। अब मैं सेंसिबल हो चुकी हूं। तुम सबसे बेहतरीन इंसान हो जो मेरी जिंदगी में आए हो और तुम यही हों। मैं कोशिश करूंगी कि तुम यही रहो। तुम्हें बहुत सारा प्यार। हैप्पी बर्थ डे मंगेतर।” बता दें कि कोरी के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सगाई की थी। 
 

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

29 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT