मौसम के बदलते ही इसका असर शरीर के साथ-साथ स्किन पर भी दिखने लगता है। माहौल में जैसे ही शरद ऋतु या ऑटम का एहसास हो, ये जरूरी है कि स्किन का अधिक ख्याल रखा जाए। मौसम में जैसे-जैसे तापमान गिरता है और ह्यूमिडिटी कम होती है, इससे त्वचा में ड्राईनेस आने लगता है। शुष्क हवा स्किन से मॉइश्चर सोख लेती है और इससे स्किन ड्राई और फ्लेकी होने लगती है।
कुछ लोगों की स्किन तो इस मौसम में इतनी सेंसिटिव हो जाती है कि स्किन पर रेडनेस, खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ये इस मौसम का ही असर है कि स्किन छूने पर सॉफ्ट न लगकर काफी रफ लगती है और होंठ फटे-फटे महसूस होने लगते हैं।
मौसम के बदलने पर स्किनकेयर में होने चाहिए ये प्रोडक्ट्स

क्योंकि इस मौसम में हवा से स्किन पर बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए एक्सपर्ट ये सलाह देते हैं कि फॉल स्किन केयर के लिए खास ऐसे प्रोडक्ट्स होने चाहिए जो मॉइश्चराइज करने में सक्षम हों।
1. न भूलें सनस्क्रीन
क्योंकि इस मौसम में धूप में आना जाना गर्मियों के मुकाबले बेहतर लगता है तो याद रखें कि इस मौसम में भी सनस्क्रीन जरूरी है।
2. हाइड्रेेशन बढ़ाएं
इस मौसम में ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत ज्यादा पड़ती है जो स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेट कर सकतें। इसलिए इस सीजन में ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करें जो ज्यादा मॉइश्चराइजेशन की गारंटी देते हों जैसे गाढ़े क्रीम, हाइड्रेटिंग सीरम आदि।
3. मॉयश्चराइजिंग क्लींजर
इस मौसम में स्किन के लिए क्लींजर भी ऐसे यूज करें जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं।
4. एक्सफॉलिएशन का हो ये रूल
इस मौसम में स्किन को एक्सफॉलिएट जरूर करें, लेकिन ओवर एक्सफॉलिएशन से बचें क्योंकि इससे स्किन का रुखापन बढ़ सकता है।
फॉल स्किनकेयर में रुटीन में ऐड करें ये टिप्स

गर्मी से ठंड की ओर ट्रांजिशन के इन दिनों नें स्किन पर मौसम का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बदलने के अलावा इन घरेलू उपायों से भी स्किन का रख सकते हैं ख्याल-
1. स्किन की ड्राईनेस से निपटने के लिए फेस पर दूध और शहद मिलाकर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो दें। इससे स्किन सॉफ्ट होगा और फेस पर ग्लो भी दिखेगा।
2. नेचुरल एलोवेरा जेल या फिर मार्केट से एलोवेरा जेल खरीदें और इसे अपनी स्किन पर हमेशा लगाएं।
3. ड्राई हुई स्किन को हील करने के लिए गुलाब जल सबसे आसान तरीकों में से एक है। यह एक ही समय में स्किन को आराम भी देता है और मॉइस्चराइज भी करता है। कई मेकअप कलाकार किसी भी अन्य उत्पाद को लगाने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाना पसंद करते हैं।
4. आप चाहे तो स्क्रब करने के लिए गुलाब जल में थोड़ी चीनी मिला लें। इसे स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें और गुनगुने पानी से धो लें। स्किन सॉफ्ट होगी।
5. एक या दो कप ओटमील को गुनगुने पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इससे पूरी बॉडी पर लगाकर शॉवर लें। ये स्किन को नेचुरली एक्सफॉलिएट करता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स