सर्दियों में तो यूं ही आपकी स्किन ड्राय होने लगती है, ऐसे में क्रिसमस पार्टी पर रात भर जागने और जंकफूड खाने से स्किन और भी खराब हो जाती है। तो ऐसे में कैसे अपनी स्किन की केयर करें, ताकि न्यू ईयर पार्टी पर यह लगे स्मूथ और ग्लोइंग। डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि पार्टीज़ पर उल्टा सीधा खाने और लेट नाइट तक जागने से हर किसी की स्किन पर, यहां तक कि कॉम्प्लेक्शन तक पर असर पड़ता है। क्रिसमस पार्टी में एल्कोहॉल का सेवन भी कोई नई बात नहीं है। इसके साथ ही भारी मेकअप आपकी स्किन पर असर करता है और अगर आपने किसी वजह से अपना मेकअप रात में ठीक तरह से साफ नहीं किया तब तो आपकी स्किन पर अगले ही दिन दाने नजर आने लगते हैं। इन सबके परिणामस्वरूप आपके चेहरे पर पफी आईज़, डार्क सर्कल्स, डल स्किन, डिहाइड्रेशन और स्पॉट्स नजर आने लगते हैं, जो न्यू ईयर पार्टी पर आपका लुक बिगाड़ सकते हैं।
हमारी स्किन को चार तरह की स्किन टाइप्स में बांटा जा सकता है, जिनमें ड्राय स्किन, कॉम्बिनेशन स्किन, ऑयली स्किन और सेंसिटिव स्किन टाइप शामिल हैं। यहां हमारी ब्यूटी गुरू और आयना क्लीनिक की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और वेलनेस एंथुसियास्ट डॉ. सिमल सोइन इन सभी तरह की स्किन के लिए ऐसी समस्याओं से बचने के कुछ उपाय बता रही हैं।
हमारी सलाह है कि आपके लिए Collagen Boosting Anti-Aging Moisturizing Face Cream with Natural Hyaluronic Acid अच्छी रहेगी। इसकी कीमत है सिर्फ 2499 रुपये।
डाइट – डाइट में एल्कोहॉल या शुगर न लें। इससे फेस पर रेडनेस और इनफ्लेमेशन बढ़ेगा। इससे एक्ने भी बढ़ सकता है। ग्लूटेन युक्त खाद्य पदार्थ भी कम लें, इससे आईज़ की पफीनेस बढ़ सकती है।
हमारी सलाह है कि सनस्क्रीन के लिए आपको BIODERMA PHOTODERM MAX CREAM SPF 50+ का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी कीमत है सिर्फ 1098 रुपये।
डाइट – डाइट में एल्कोहॉल और स्मोकिंग कम करें क्योंकि इससे स्किन ड्राय और डल होती है और बॉडी डिहाइड्रेट होती है। पानी का सेवन ज्यादा करें क्योंकि इससे बॉडी की क्लीनिंग होती है।
1.फेस को क्लीन करने के लिए एल्कोहॉल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
2. क्रीम बेस्ड या डिहाइड्रेटिंग फेसवॉश का प्रयोग करें।
3. स्किन का एक्सफोलिएशन जरूरी है क्योंकि इस समय स्किन ड्राय होती है और इससे तेजी से फ्लेक्स निकलते हैं। इससे आपको पोर्स के बंद होने का खतरा है।
4. फेस को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करें। देर तक चलने वाला मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल करें, आपका मॉइश्चराइज़र हैवी नहीं होना चाहिए।
5. मॉइश्चराइज़र बेस्ड सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
6. रात में खासतौर पर किसी अच्छे मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करें। साथ में स्किन के लिए किसी हीलिंग क्रीम भी लगाएं क्योंकि इस टाइप की स्किन जल्दी डैमेज होती है।
हमारी सलाह है कि फेस क्लीन करने के लिए आपको VLCC Sandal Cleansing Milk का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी कीमत सिर्फ 140 रुपये है।
डाइट – पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें और स्मोकिंग न करें, क्योंकि इससे स्किन और भी ड्राय हो जाएगी।
ज्यादा सेंसिटिव या मेडिकल कन्सर्न वाली स्किन के लिए अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से पूछकर ही मॉइश्चराइज़र या दूसरे स्किन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें।
इसे भी देखें-